राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर होने वाला ऐट होम कार्यक्रम किया स्थगित

जयपुर। राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए ऐट होम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज भवन में हर साल होने वाले ऐट होम कार्यक्रम की परम्परा लंबे समय से चली आ रही है। लेकिन, इस वर्ष सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-विधानसभा सत्र बुलाने की अर्जी राज्यपाल ने तीसरी बार लौटाई

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच खींचतान भी एक कारण

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के पीछे भले ही कारण कोरोना वायरस को बताया गया है लेकिन जानकारों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल के बीच विधानसभा सत्र को लेकर चल रही खींचतान भी एक कारण माना जा रहा है। राज्य मंत्रिमंडल की ओर से विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर मंगलवार को तीसरी बार प्रस्ताव भेजा है। राज्यपाल दो बार प्रस्ताव लौटा चुके हैं। मुख्यमंत्री 31 जुलाई को ही सत्र बुलाना चाहते हैं जिसे राज्यपाल स्वीकार नहीं कर रहे हैं।