सीएए के खिलाफ अब बीजेपी में उठने लगी आवाज, सुभाष चंद्र बोस के पोते ने कहा-भारत में सभी समुदायों के लिए जगह

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ अब बीजेपी के अंदर से भी आवाज उठने लगी है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने सवाल उठाया कि कानून में मुस्लिमों को शामिल क्यों नहीं किया गया?

 

सीके बोस ने नागरिकता कानून के समर्थन में पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुई बीजेपी की रैली के बाद ट्वीट किया कि अगर सीएए 2019 का किसी धर्म से कोई लेनादेना नहीं है तो हम सिर्फ हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी और जैन की बात क्यों कर रहे हैं? सरकार को पारदर्शिता बरतनी चाहिए।

 

सीके बोस ने कहा कि भारत में सभी धर्मों और समुदायों के लिए जगह है। इसलिए भारत की किसी भी देश से तुलना नहीं करनी चाहिए। नागरिकता कानून 2019 में मुस्लिमों को शामिल करने में कोई नुकसान नहीं है। अगर मुस्लिम अपने देश में प्रताडि़त नहीं किए जाते हैं तो वे कभी भारत नहीं आएंगे।