राजगढ़: गणगौर चौक का निर्माण शीघ्र: रजिया गहलोत

सादुलपुर

राजगढ़ नगर पालिका चेयरमैन रजिया गहलोत ने कहा है कि राजगढ़ का प्राचीन गणगौर मेला चौक के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है सोमवार को टेंडर होने के साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र चालू करवा कर गणगौर मेले से पूर्व जीर्णोद्धार करवा दिया जाएगा।

राजगढ़ नगर पालिका चेयरमैन रजिया गहलोत अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी, उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राजगढ़ शहर का चौमुखी विकास करना है ।

रजिया गहलोत अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी

जिसके लिए वार्ड पार्षदों एवं नगर वासियों का सहयोग लिया जाएगास उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में नए वित्त वर्ष में शहर के सफाई व्यवस्था के लिए अस्थाई कर्मचारियों को रखा जाएगा ।

अजय सिंघल गेट-2020 में अव्वल

चेयरमैन ने बताया कि विधायक डॉक्टर कृष्णा पूनिया द्वारा शहर के विकास के लिए सदैव तत्पर है इसी क्रम में उन्होंने राजगढ़ शहर की वर्षों पुरानी पाइप लाइन को बदलने का राज्य सरकार से बजट स्वीकृत कराया है ।

यह भी पढ़ें-अजय सिंघल गेट-2020 में अव्वल

रजिया गहलोत ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि शहर में अफवाहों का बाजार ज्यादा गर्म रहता है मेरा शहर वासियों से निवेदन है कि अफवाहो पर ध्यान न देंस उन्होंने कहा कि हमारी नीति और नियत साफ है।

इस मौके पर पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक नियाज मोहम्मद कांग्रेस युवा नेता इदरीश गहलोत सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।