देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस, राजस्थान में 138 नए मामले सामने आए

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

जयपुर । राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 138 नए केस सामने आए। इनमें उदयपुर में 42, जयपुर में 34, जोधपुर में 25, नागौर और चूरू में 6-6, कोटा में 5, झुंझुनू में 4, जैसलमेर, दौसा और अजमेर में 3-3, सीकर में 2, राजसमंद, बीकानेर, पाली, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4126 पहुंच गया। साथ ही चार लोगों की मौत भी रिकॉर्ड की गई। इनमें जयपुर, नागौर, बीकानेर और जालौर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 117 पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को 174 नए लोग पॉजिटिव मिले।

इनमें उदयपुर में 49, जयपुर में 28, जोधपुर में 13, अलवर में 11, अजमेर में 12, कोटा में 9, नागौर में 9, सिरोही में 7, जालौर में 6, पाली और चित्तौडग़ढ़ में 5-5, राजसमंद में 4, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 3, जैसलमेर में 2, दौसा, करौली और टोंक में 2-2, चूरू और डूंगरपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, पांच लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और पाली में 2-2, अजमेर में 1 मौत रिकॉर्ड की गई।

राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4126 पहुंच गया।

अब तक 117 लोगों की मौत
प्रदेश में कोरोना से अब तक 117 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 62 , जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, नागौर में 3, बीकानेर, भीलवाड़ा, चि ाौडग़ढ़, पाली, सीकर और भरतपुर 2-2 , जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।

राजस्थान: प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ

देश में कुल 70,756 संक्रमित, अब तक 2293 की हुई मौत
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सं या में लगातार बढ़ो ारी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना प्रकोप के बीच राहत भरी खबर, 58 प्रतिशत से ज्यादा मरीज हुए पॉजीटिव से नेगेटिव

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल सं या 70,756 हो गई है, जिनमें 46,008 सक्रिय हैं, 22,455 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि हमारे यहां कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर हर दिन बेहतर हो रही है। आज यह 31.7 प्रतिशत पर है। कोरोना से मृत्यु की दर हमारे यहां दुनिया में सबसे कम 3.2 प्रतिशत है। कई राज्यों में तो यह इससे भी कम है।