जीएसटी काउंसिल की बैठक, कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक वस्तुओं पर घट सकती है दर

जीएसटी GST
जीएसटी GST

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 12 जून को होगी। बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। जीएसटी काउंसिल की बैठक में कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक वस्तुओं पर लग रहे जीएसटी के बारे में मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

जीएसटी काउंसिल की 28 मई को हुई पिछली बैठक में अलग-अलग राज्यों के मंत्रियों को मिलाकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर (जीओएम) का गठन किया गया था। मंत्रियों के इस समूह को कोरोना के इलाज में काम आने वाले और इसके रोकथाम के लिए जरूरी वस्तुओं और उपकरणों पर लगने वाले जीएसटी की दर में कटौती करने के संबंध में विचार करने और जीएसटी काउंसिल को रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी दी गई थी।

मंत्रियों के इस समूह की अगुवाई मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा कर रहे थे। इसके अलावा इस समूह में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार, गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, केरल के वित्त मंत्री केएन बालागोपाल, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, तेलंगाना के वित्त मंत्री हरीश राव, ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी और गोवा के परिवहन एवं पंचायती राज मंत्री मुवीन गोडिन्हो को शामिल किया गया था।