चुनाव प्रचार के दौरान दिशा निर्देशों की हो कड़ाई से पालना

जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अशोक कुमार जैन ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के दौरान किए जाने वाले चुनाव प्रचार में अनलॉक-4 के सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए हैं।

जैन ने बताया कि अनलॉक- 4 के क्रियान्वयन के संबंध में गृह विभाग राजस्थान सरकार के संशोधित आदेश मे अंकित निर्देशों का पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं पंच पद के चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों/अभ्यर्थियों  से कड़ाई से पालना करवाई जावे।

उन्होंने कहा कि यदि कोई इन निर्देशों का उल्लघंन करता है तो उसके विरूद्ध तुरंत कानूनी कार्यवाही की जाए। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि यदि इस संबंध में निर्देशो के उल्लंघन की कोई शिकायत आयोग को प्राप्त होती है और यह पाया जाता है कि स्थानीय अधिकारियों (पुलिस/प्रशासन) द्वारा ऎसे मामलों में उदासीनता बरती जा रही है तो ऎसे अधिकारियों के खिलाफ आयोग कार्रवाई करेगा।