गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल, कड़ी सुरक्षा में गुरूग्राम ले जाया गया

हरियाणा की रोहतक जेल में रेप और मर्डर मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिल गई है। गुरमीत को शुक्रवार को रोहतक की सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा में गुरुग्राम ले जाया गया है।

हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि गुरुग्राम में गुरमीत को कहां रखा गया है और उसे पैरोल कितने दिन की मिली है? सूत्रों की मानें तो गुरमीत की मां भी उससे मुलाकात करने वहीं पहुंचेंगी।

सूत्रों के के मुताबिक, राम रहीम ने 17 मई को सुनारिया जेल सुप्रिटेंडेंट सुनील सांगवान को पैरोल के लिए आवेदन दिया था।

इससे 6 दिन पहले ही राम रहीम की तबीयत बिगडऩे पर उसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां गुरमीत ने परिवार वालों और हनीप्रीत से मिलने की जिद की थी। पीजीआई के मेडिकल बोर्ड ने उसके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था।

यह भी पढ़ें- भवानीपुर सीट से विधायक शोभन देव चटर्जी ने दिया इस्तीफा, ममता लड़ सकती है चुनाव