निर्विरोध सम्पन्न हुए हाड़ौती कहार समाज उत्थान समिति के चुनाव

  • राजेश कहार संभागीय अध्यक्ष निर्वाचित
  • नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

कोटा. हाड़ौती कहार समाज उत्थान समिति के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी एडवोकेट पारस कुमार ने बताया कि समिति के संभागीय अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष समेत जिलाध्य़क्ष पद के लिए चुनाव निर्विरोध समपन्न हुए। जिसमें राजेश कहार को सर्वसम्मति से संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

हरिमोहन कहार को संभागीय महामंत्री, जीतमल कहार को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वहीं हाड़ौती के सभी चार जिलों के लिए भी जिलाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ। मांगीलाल कहार को कोटा जिलाध्यक्ष, भागचंद कहार को बूंदी, रामरतन कहार को झालावाड़ व लोकेश कहार को बारां जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

रविवार को सुभाष नगर स्थित समिति के छात्रावास में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार के चेयरमेन व वरिष्ठ समाजसेवी हरिकृष्ण बिरला ने संभागीय अध्यक्ष राजेश कहार सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद व गरिमा की शपथ दिलाई। बिरला ने कहा कि समिति के चुनावों का निर्विरोध सम्पन्न होना समाज की एकता व अखण्डता को प्रदर्शित करता है।

समाज ने लोगों ने समाज व समिति के हित में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया है अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कर्तत्व है कि वे समाज समाज के दीन-दुखियों की आवाज बने और समाज विकास और उत्थान के लिए संकल्पित होकर काम करे। आज समाज को आर्थिक रूप से भी समृद्ध बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है और इसके लिए आवश्यक है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित बने।

समिति के मुख्य संरक्षक हरिनन्द कहार ने कहा कि केवट,कहार,कीर समाज सदियों से सेवा का कार्य कर रहा है। संघर्षपूर्ण और अभाव का जीवन व्यतीत करने के बाद भी समाज के लोग किसी से कुछ मांगने की चेष्टा नहीं रखते लेकिन मौजूदा समय में इनके परम्परागत रोजगार छिने जा रहे हैं। हमे संगठित होकर हमारे हक के लिए आवाज उठानी होगी।

समाज इसी तरह संगठित रहेगा तो समाज के लोगों को उनका हक मिलने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम को संत मोढूराम जी महाराज, कहार समाज के प्रदेशाध्यक्ष बीएल मेहरा, समिति के संस्थापक फूलचंद कहार व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें-विश्नोई समाज के 29 नियमो का अनुसरण करना जरूरी- हरीश चौधरी