जयपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, ओलावृष्टि का अलर्ट

जयपुर। रविवार को प्रदेश में विभिन्न जगहों पर बारिश होने के बाद सोमवार को जयपुर में ठंडी हवाओं के साथ ही हल्की बारिश हुई। इस दौरान ओले भी गिरे। मौसम में ठिठुरन बढऩे से तापमान में दो डिग्री की गिरावट आ गई। प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पौष मास में मेघ मेहरबान हैं। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश करौली के नादौती में हुई।

यहां सुबह तक 68 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। जयपुर में 7, वनस्थली में 1.8, कोटा में 15.7, सवाईमाधोपुर में 43, बूंदी में 14, चित्तौडग़ढ़ में 4, कोटा के इंद्रगढ़ में 35 मिमी बारिश हुई। प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर 10 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पौष मास में करौली में 6 साल में सबसे अधिक, वहीं पौष मास में प्रदेश में तीन साल बाद जनवरी की शुरुआत में इतनी बारिश हुई है।

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक जयपुर समेत 14 जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। सवेरे सीकर, श्रीगंगानगर, टोंक, अलवर सहित कई जगहों पर कोहरा छाया रहा।