भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट : टी-टाइम तक इंग्लैंड की आधी टीम पवैलियन पहुंची

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। फिलहाल, 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।

पहली पारी में इंग्लैंड ने टी-टाइम तक 5 विकेट गंवाकर 144 रन बना लिए। फिलहाल, ओली पोप और डैन लॉरेंस क्रीज पर हैं। बेन स्टोक्स 55 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हुए। उन्होंने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी लगाई।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को तीसरा और चौथा झटका दिया। उन्होंने कप्तान जो रूट को 5 रन और जॉनी बेयरस्टो को 28 रन पर एलबीडब्ल्यू किया। बेयरस्टो ने स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन की पार्टनरशिप की।

अक्षर ने लगातार 2 ओवर में 2 विकेट लिए

विराट कोहली ने पारी के शुरुआती 5 ओवर तेज गेंदबाजों से कराए। छठा ओवर स्पिनर अक्षर पटेल को थमाया। उन्होंने कोहली का फैसला सही साबित किया और ओवर की दूसरी बॉल पर ओपनर डॉम सिबली को क्लीन बोल्ड किया। सिबली 2 रन ही बना सके। अपने अगले ओवर में अक्षर ने जैक क्राउली (9) को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया।

यह भी पढ़ें- आईपीएल : चेन्नई पहुंचे धोनी, ग्रैंड वेलकम हुआ