हंदवाड़ा मुठभेड़ : कर्नल आशुतोष समेत 5 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

हंदवाड़ा में कर्नल आशुतोष शर्मा सहित 5 जवानों की शहादत, martyr
हंदवाड़ा में कर्नल आशुतोष शर्मा सहित 5 जवानों की शहादत, martyr

हंदवाड़ा में शनिवार रात से जारी एनकाउंटर में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। इसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हैदर था। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद उत्तरी कश्मीर के एक घर में सुरक्षाबलों ने हमला बोला।

आतंकियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर रखा था, उन्हीं को बचाने सेना और पुलिस की टीम गई थी। इन लोगों को सुरक्षाबलों ने छुड़वा लिया। शहीद होने वालों में कर्नल आशुतोष के अलावा, मेजर अनुज, सब इंस्पे टर शकील काजी, एक लांस नायक और एक राइफलमैन शामिल हैं।

हंदवाड़ा एनकाउंटर में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद

मुठभेड़ हंदवाड़ा के छांजीमुल्लाह गांव में शनिवार दोपहर 3 बजे शुरू हुई थी। कर्नल आशुतोष को पिछले ही साल दूसरी बार सेना मेडल मिला था। वे गार्ड्स रेजिमेंट से थे और यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले थे। इस बीच, रविवार को हंदवाड़ा के अहगाम में ड्रेनेज सफाई के दौरान बम शेल में धमाका होने से 7 नागरिक जख्मी हो गए।

एनकाउंटर में लश्कर कमांडर ‘हैदर’ ढेर, 2015 से कर रहा था आतंकियों की भर्ती
जम्मू -कश्मीर में रविवार को उस समय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब एक एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हैदर को मार गिराया गया। कश्मीर के हंदवाड़ा के राजवार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में दो विदेशी आतंकी मार गिराए गए हैं।

यह भी पढ़ें- हंदवाड़ा में कर्नल आशुतोष शर्मा सहित अन्य बहादुर जवानों की शहादत पर संवेदना

इनमें से एक की पहचान लश्कर कमांडर हैदर के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि हैदर पीओके का रहने वाला था। ज मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने इंडिया टुडे को बताया, हंदवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के घाटी प्रमुख कमांडर की पहचान हैदर के रूप में हुई है। सूचना मिली थी कि वह घुसपैठियों के नए जत्थे को छुड़ाने के लिए हंदवाड़ा में था, लेकिन उसे खत्म कर दिया गया।

हंदवाड़ा घने जंगलों वाला इलाका है

हैदर कश्मीर घाटी में 2015 के बाद से सक्रिय था और घाटी में आतंक का मु य चेहरा बन चुका था। वह युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती कराने के काम में लगा हुआ था। नए आंतकी संगठन (टीआरएफ) के रेसिस्टेंस फ्रट ने हंदवाड़ा एनकाउंटर की जि मेदारी ली है। टीआरएफ को लश्कर का ही एक हिस्सा माना जाता है। लेकिन आईजी विजय कुमार ने इसे खारिज किया है।

जवानों की वीरता और कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों की वीरता को नमन करता हूं। उनकी वीरता और कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। वे बिना थके, समर्पण के साथ देश के लोगों की सुरक्षा में लगे रहे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

हंदवाड़ा के एक घर में कुछ आतंकी छिपे होने की खबर के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था

घने जंगलों वाला इलाका है हंदवाड़ा
यह इलाका घने जंगलों वाला है इसलिए आए दिन यहां पर घुसपैठ की घटना होती रहती है। शुक्रवार को सेना को जानकारी मिली थी कि यहां एक घर में कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.इस दौरान ही सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई. इस ऑपरेशन में 21-राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा भी थे, जिनसे शनिवार शाम को ही संपर्क टूट गया था।