हंसिका को जयपुर में लगी सोजत की मेहंदी

हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी

4 को लेंगी फेरे, मुंडोता फोर्ट में चुनिंदा मेहमान होंगे शरीक

बॉलीवुड कलाकारों के लिए राजस्थान अब विवाह के लिए पसंदीदा स्थान बनता जा रहा है। प्रियंका चौपड़ा फिर कैटरीना कैफ और साउथ की जानी मानी अदाकारा हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को जयपुर के एक होटल में फेरे लेंगी। वे अपने खास दोस्त सोहेल कथूरिया के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस शादी में चुनिंदा मेहमान शिरकत करेंगे। आज हंसिका मोटवानी की हल्दी की रस्म होगी। इसके बाद शाम को सूफी नाइट का आयोजन होगा। इसमें सोहेल और हंसिका के परिवार के साथ दोनों के खास दोस्त शामिल होंगे। इसके बाद 3 दिसंबर को हंसिका की मेहंदी और संगीत की रस्म होगी। वहीं 4 दिसंबर को शादी होगी। शादी के प्रोग्राम के दौरान पोलो मैच और कैसीनो पार्टी की भी प्लानिंग की जा रही है।

राजस्थानी अंदाज में होगा मेहमानों का स्वागत

 हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी

सूत्रों के अनुसार मुंडोता फोर्ट में 4 दिसंबर को होने वाली हंसिका मोटवानी की शादी में पहुंचने वाले मेहमानों का ठेठ राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया जाएगा। इसके लिए होटल प्रबंधन के साथ ही हंसिका की खास दोस्त और वेडिंग प्लानर भावना ने खास तैयारी की है। शादी की रस्मों के दौरान खास मेहमानों के लिए राजस्थानी ड्रेस सिलवाई गई हैं।

 हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी

इस दौरान महिलाएं जहां राजस्थानी पोशाक पहनेंगी। वहीं, पुरुष बंद गला सूट और अचकन पहन शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए दो खास डिजाइनर पिछले कुछ वक्त से लगातार मेहमानों की ड्रेस तैयार कर रहे हैं। इधर, शादी के फंक्शन शुरू होने से पहले एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी को सेलिब्रेट किया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी बैचलर पार्टी की झलक दिखाई। हंसिका के साथ पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीया रेड्डी सहित उनके खास दोस्त शामिल हुए। इस दौरान हंसिका ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा था ‘बेस्ट बैचलरेट एवर’। इस सुपर फन बैचलरेट पार्टी में हंसिका अपनी फ्रेंड्स के साथ व्हाइट ड्रेस में नजर आई।

4 दिसंबर को शादी से 12 दिन पहले ही हंसिका की फैमिली ने मुंबई में माता की चौकी रखी थी। इस पूजा में उनके खास दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। हंसिका इस फंक्शन में रेड मिरर वर्क साड़ी में दिखीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर का मांग टीका और ईयर रिंग्स भी पहन रखे थे, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

बुर्का पहन जयपुर पहुंची थी हंसिका

हंसिका मोटवानी अपनी शादी में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहती है। यही कारण है कि शादी से 14 दिन पहले 20 नवंबर को हंसिका गुपचुप तरीके से जयपुर पहुंची थीं। इस दौरान मीडिया से बचने के लिए हंसिका बुर्का पहन ही मुंडोता फोर्ट पहुंची थीं। जहां उन्होंने शादी की तैयारियों की बारीकी से जानकारी लेने के साथ ही उसमें बदलाव के सुझाव भी दिए। इस दौरान हंसिका ने पोलो मैच भी देखा। वहीं, होटल में ही लंच के बाद 20 नवंबर की शाम को हंसिका मुंबई के लिए रवाना हो गई थीं। शादी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची हंसिका के साथ उनकी मां और वेडिंग डिजाइनर भावना भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़े : बिना बेहोश किए हाथ-पैर बांध कर दिया ऑपरेशन