रामपाल जाट का हाल जानने एसएमएस अस्पताल पहुंचे हनुमान बेनीवाल, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 4 जनवरी को होने वाली वार्ता में केंद्र सरकार की ओर से किसानों की मांगे नहीं माने जाने पर किसान आन्दोलन को देश भर में बड़ा रूप देने की चेतावनी दी है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे पड़ाव से सीधे जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने वार्ड में भर्ती किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट से मुलाकात करके उनका हाल जाना।

अस्पताल परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि देश का अन्नदाता कड़ाके की ठंड में सड़कों पर है और जिन किसानों ने पीएम मोदी को सत्ता के शिखर पर बिठाया, उन किसानों की उम्मीद भी प्रधानमंत्री पर टिकी हुई है। ऐसे में सरकार को अविलम्ब कृषि से जुड़े तीनों बिल वापस लेने की जरूरत है।

बेनीवाल ने रामपाल जाट की देखरेख कर रहे डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर समुचित इलाज के निर्देश दिए। रामपाल जाट किसान आन्दोलन के समर्थन में शाहजहांपुर बॉर्डर पर अनशन पर बैठे हुए थे। पिछले दिनों उनकी तबीयत बिगड़ने पर एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया था।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार से वार्ता के दौर भी किए। दो मांगों पर सहमति बनी है। अब 4 जनवरी की वार्ता में केंद्र को अपनी हठधर्मिता छोड़कर किसानों की बात मान लेनी चाहिए। रामपाल जाट से मुलाकात करने के बाद हनुमान बेनीवाल वापस शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए निकल गए।