
जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल को आखिरकार भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् यानी आइसीएमआर ने ‘कोरोना नेगेटिव’ करार दे दिया है। शनिवार को दिए गए सैम्पल की रविवार को आई जांच रिपोर्ट में सांसद बेनीवाल के कोरोना फ्री होने की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि आइसीएमआर ने ही पिछले दिनों सांसद को कोरोना पॉजिटिव बता दिया था। इसके चलते वे संसद सत्र में शामिल नहीं हो पाए थे।
सांसद बेनीवाल ने आइसीएमआर की ताज़ा रिपोर्ट सोशल मीडिया के ज़रिये शेयर की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को लोक सभा मे पुन: कोविड-19 की जांच का सैम्पल दिया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आइसीएमआर की रिपोर्ट का नेगेटिव आना सांसद और उनके समर्थकों के लिए राहत के तौर पर देखा जा रहा है।