हैप्पी बर्थ डे मास्टर-ब्लास्टर ; महंगी कारों के दीवाने हैं सचिन

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

मारुति 800 से लेकर फरारी तक बढ़ा रही उनके गैराज की शोभा

मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। भारत के सबसे सफल क्रिकेटर्स में शामिल सचिन को कारों का कितना ज्यादा शौक है। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं, साथ ही हम इस खबर में उनकी कुछ पसंदीदा कारों की जानकारी साझा कर रहे हैं।

मारुति 800

मारुति 800
मारुति 800

सचिन तेंदुलकर की सबसे पहली कार मारुति 800 थी। सचिन ने कई बार बताया है कि मारुति की 800 उनके लिए काफी खास कार थी। इसके बाद भी उन्हें कई कार तोहफे में मिलीं या फिर उन्होंने खरीदीं लेकिन यह कार उनके लिए हमेशा काफी खास रहेगी। इसके बाद उन्होंने मारुति की सेडान कार 1000/एस्टीम को भी खरीदा था।

बीएमडब्ल्यू आई-8

बीएमडब्ल्यू आई-8
बीएमडब्ल्यू आई-8

जर्मन कार मेकर बीएमडब्ल्यू की ओर से इलेक्ट्रिक कार के तौर पर आई-8 को पेश किया गया था। जिस समय सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। सचिन बीएमडब्ल्यू के ब्रॉन्ड अंबेसडर भी रह चुके हैं। ऐसे में उनके पास कंपनी की कई कारें हैं। 2015 में इस कार की कीमत 2.29 करोड़ रुपये थी।

बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रैन कूपे

बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रैन कूपे
बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रैन कूपे

बीएमडब्ल्यू की दूसरी कार एम6 ग्रैन कूपे भी सचिन तेंदुलकर के पास थी। इसे साल 2014 के दौरान लॉन्च किया गया था। जिस समय इसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये थी। चार दरवाजों वाली 6सीरीज पर आधारित एम6 ग्रैन कूपे भी कंपनी की हाई परफॉर्मेंस कूपे है।

फरारी 360 मेडोना

फरारी 360 मेडोना
फरारी 360 मेडोना

इस लिस्ट में अगली कार फरारी है। सचिन के पास फरारी 360 मेडोना भी रह चुकी है। फॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर ने सचिन को यह कार गिफ्ट दी थी। सचिन की यह कार फरारी की सवारी फिल्म में भी दिख चुकी है। 2011 में सचिन ने इसे बेच दिया था।

बीएमडब्ल्यू 5 और 7 सीरीज

बीएमडब्ल्यू 5 और 7 सीरीज
बीएमडब्ल्यू 5 और 7 सीरीज

सचिन के पास बीएमडब्ल्यू की 5 और 7 सीरीज लग्जरी सेडान कारें भी हैं। इनके साथ ही कंपनी की कई और कारें भी सचिन तेंदुलकर के गैराज की शोभा बढ़ा चुकी हैं।

निसान जीटीआर

निसान की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सुपरकार जीटीआर भी सचिन तेंदुलकर के पास है। सचिन के पास इसका इगोइस्ट एडिशन है। यह वर्जन कार के लग्जरी वर्जन के तौर पर जाना जाता है। कंपनी ने इसकी सिर्फ 43 यूनिट्स का ही निर्माण किया था। फरारी के बाद सचिन ने इस कार को खरीदा था।

पोर्श 911 टर्बो एस

सचिन तेंदुलकर ने हाल में ही पोर्श की 911 टर्बो एस को खरीदा है। ब्लैक पेंट और ग्रे अलॉय व्हील्स के साथ यह कंपनी की सबसे महंगी सुपरकारों में से एक है। रिपोट्र्स के मुताबिक इसकी भारत में कीमत 3.13 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री गहलोत ने महंगाई राहत कैंप का किया शुभारंभ