गुलाब जामुन भला किसे पसंद नहीं होता। शादियों मेंं तो गुलाब जामुन की स्टॉल पर काफी भीड़ लगती है। बाजार में गुलाब जामुन तो मिलता ही है, लेकिन कई बार हम सेहत का ख्याल रखते हुए इससे परहेज करते हैं। इसे घर पर भी बनाना बेहद आसान है।
गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी
सामग्री
एक किलो मावा, 250 ग्राम मैदा, 50 ग्राम कद्दूकस किया पनीर, 100 ग्राम चिरौंजी, खाने वाला सोडा एक चुटकी, एक किलो चीनी, तलने के लिए घी एक किलो
बनाने की विधि-
सबसे पहले चाशनी तैयार करें। एक किलो चीनी में लगभग डेढ़ लीटर पानी डालें और इसे उबलने दें। चाशनी को इतना ही पकाएं कि उसमें तार न पड़े। फिर मावा, पनीर, मैदा और सोडा अच्छी तरह मिलाकर गूंध लें, ताकि गांठ न रह जाए। अब इससे मध्यम साइज के छोटे-छोटे गोले बनाएं। प्रत्येक गोले के बीच में चिरौंजी भी रखें। एक कड़ाही में घी गर्म करें। घी जब गर्म हो जाए, तो गैस को धीमी कर दें। फिर घी में एक गोले को डालकर देखें। जब गोला ऊपर तैरने लगे, तो एक-एक करके और गोले डालें।?धीमी आंच पर गुलाब जामुन को अच्छी तरह से तलने के बाद चाशनी में डालें। एक घंटे बाद ये खाने लायक हो जाते हैं। इसके बाद इसे खाया जा सकता है।