हरभजन सिंह का सीएसके के साथ करार खत्म, चेन्नई ने किया रिलीज

हरभजन सिंह का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है। सभी टीमों को बुधवार तक रिलीज और रिटेन किए गए खिलाडिय़ों की लिस्ट देनी है। रिलीज किए जाने के बाद हरभजन ने कहा कि सीएसके के साथ उनका सफर काफी शानदार रहा।

भज्जी ऑक्शन से पहले किसी भी आईपीएल टीम द्वारा रिलीज किए जाने वाले पहले खिलाड़ी बने। हालांकि, इसका ऑफिशियल ऐलान होना अभी बाकी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चेन्नई फ्रेंचाइजी का आभार जताया।

हरभजन ने लिखा, मेरा सीएसके के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। इस टीम के लिए खेलना एक शानदार अनुभव रहा। मेरी इस टीम के साथ काफी यादें हैं। मैंने कई दोस्त बनाए। चेन्नई मैनेजमेंट, स्टाफ और फैंस को शुक्रिया और फ्रेंचाइजी को आगे के लिए शुभकामनाएं।

मुरली विजय और सुरेश रैना को भी चेन्नई कर सकती है रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई फ्रेंचाइजी सुरेश रैना, पीयूष चावला और मुरली विजय को रिलीज किया जा सकता है। वहीं, शेन वॉटसन ने पहले ही सभी लीगों से संन्यास ले लिया है। इसके अलावा केदार जाधव को भी रिलीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-पीटरसन की टीम इंडिया को सावधान रहने की वॉर्निंग