हार्दिक पटेल ख्वाजा साहब की दरगाह पर, कहा-कट्टरता से किसी भी देश का विकास नहीं होता

अजमेर। गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल शनिवार की अजमेर पहुंचे। यहां उन्होंने ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजरी दी। हार्दिक पटेल ने कहा कि सरकार का प्रयास होना चाहिए कि हर वर्ग को पूरी समानता मिले।

किसी भी देश के लिए हिंदू मुसलमान के नाम पर राजनीति करना देश के लिए खतरा है। कट्टरता से किसी भी देश का विकास नहीं होता, जहां समानता रहती है, प्यार होता है, वही देश विकास करता है।

पटेल ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार और गुजरात की राज्य सरकार कोरोना वायरस से निपटने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। हजारों लोगों की जान जा चुकी है। सरकार को चिकित्सा व्यवस्था सही करने और इस समाधान के लिए लडऩा चाहिए था, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया।

पटेल ने कहा कि तीन-चार साल पहले दरगाह आया और हर साल आना था, लेकिन इसके बाद गुजरात सरकार ने उनके राज्य से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी। अब 10 दिन की इजाजत मिली है, तो वे 135 करोड़ देश वासियों की तकलीफ समस्या दूर हो, उसके लिए दुआ करने के लिए अजमेर की ख्वाजा साहब की दरगाह में आए हैं।

यह भी पढ़ें-उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण राजस्थान में बढ़ी ठंड