इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर स्थापना दिवस पर हवन किया, भंडारा लगाया

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड 10 सेक्टर 12 स्थित इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर का तीसरा वार्षिक स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया। सर्वप्रथम हवन किया गया जिसमें पंडित भोलेशंकर के सानिध्य में मुख्य यजमान पूर्व पार्षद सुरेश नीतू महायच,पंडित सुरेश भार्गव,सत्यपाल हरलिया, सुभाष भार्गव, विकास नंदा आदि ने सपत्नीक हवन यज्ञ में आहुतियां डाल क्षेत्र की सुख समृद्धि व विश्व को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की।

यज्ञ के बाद भगवान शनिदेव की आरती की गई और छप्पन भोग लगाया गया। पंडित सुरेश भार्गव ने बताया कि भगवान शनिदेव के भक्तों व वार्डवासियों के सहयोग से हर वर्ष मंदिर का स्थापना दिवस हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। इस दौरान पूरी छोले व हलवे का अटूट लंगर बरताया गया।

संगरिया में 251 ध्वज के साथ निकली शोभायात्रा

संगरिया. कस्बे के श्री खाटू श्याम मंदिर का दूसरा स्थापना दिवस व वार्षिक समारोह पर 5 दिवसीय कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। उत्सव को लेकर श्याम भक्तों में खासा उत्साह रहा। श्याम परिवार के लोग और श्याम भक्त श्याम मोर पंख की पोशाक पहने हुए नजर आए।

मंदिर पुजारी लक्ष्मीकांत शर्मा के सान्निध्य में कार्यक्रम शुरू हुआ। श्याम खाटू की पूजा अर्चना पंडित लक्ष्मीकांत और मनोज हिसारिया ने करवाई। पहले दिन करीब एक किमी लंबी, 251 ध्वज के साथ शोभायात्रा व ध्वजा निकाली। शोभायात्रा मंदिर से शुरू हुई। मैन बाजार, तहबाजारी, कोर्ट रोड, लेडिज मार्किट, अरोड़वंश चौक, अग्रसेन मार्किट और हॉस्पिटल रोड से होते हुए मुख्य बस स्टेंड से निकली।

शोभायात्रा में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने श्याम ध्वज को उठाया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुखवीर सिंह ने ध्वज के साथ अगुवाई की। नी मैं नचणा श्याम दे नाल, अज मैनूू नच लेण दे, सावरिया आजा, ओढके चुनरिया लाल मैं नाचू तेरे अंगणा में आदि भजनों पर श्याम भक्त खूब नाचे। वहीं नगरपालिका उपाध्यक्ष रीना महंत भी अपने आप को श्याम भक्तों के साथ नाचने से रोक नहीं पाई।

यह भी पढ़ें- बाबा साहेब ने समानता का अधिकार दिया