कभी खाया है पांच सौ रुपए का सेब

ब्लैक डायमंड एप्पल
ब्लैक डायमंड एप्पल

ब्लैक डायमंड एप्पल दुनिया का सबसे दुर्लभ और कीमती

हमारी दुनियां में कई ऐसी चीज़ें है जिससे हम अभी तक वाकिफ नहीं हो पाएं हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक दुर्लभ फल के बारे में बताने जा रहे जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों ने सुना है और देखा है। यह दुर्लभ सेब बहुत कम जगहों पर पाया जाता है। तिब्बत की पहाडिय़ों पर उगाये जाने वाला यह फल देखने पर काला या बैगनी दिखाई देता है। आपने सेब की कई प्रजातियां देखीं होंगी, लेकिन यह गहरे रंग का सेब बहुत ही कम लोगों ने देखा होगा। तिब्बत के कुछ हिस्सों में काले सेब की खेती होती है, जिनकी डिमांड पूरी दुनियां में है। गहरे बैगनी रंग के इस सेब को ब्लैक डाइमंड कहते हैं यह दुर्लभ सेब बहुत ही कम जगहों पर पाया जाता है।

सबसे दुर्लभ सेब कौन सा है?

ब्लैक डायमंड एप्पल
ब्लैक डायमंड एप्पल

सेब की सबसे दुर्लभ वैरायटी है ब्लैक डायमंड एप्पल, जिसे ओब्सीडियन एप्पल के नाम से भी जाना जाता है। यह तिब्बत के पहाड़ों में पाए जाने वाले एक दुर्लभ और खास प्रकार के सेब होते हैं। इसके रंग की बात करें तो, नाम से ही पता लग रहा है ये सेब देखने में काले रंग का होता है। इसका ऊपरी भाग गहरे बैंगनी से काले रंग का नजर आता है, जो इसे दूसरे तरह के सेबों से अलग बनाता है। अपने अनोखे रंग के कारण ही यह सेब लोगों को आकर्षित करने का काम करता है।

खाने में कैसा स्वाद होता है?

ब्लैक डायमंड एप्पल के स्वाद की बात करें तो, यह खाने में कुरकुरा और रसदार होता है।

कहां उगता है ब्लैक डायमंड एप्पल?

ब्लैक डायमंड एप्पल
ब्लैक डायमंड एप्पल

ब्लैक डायमंड एप्पल काफी दुर्लभ होता है और इसे दुनिया के हर हिस्से में आसानी से नहीं उगाया जा सकता। कम ही लोग जानते हैं कि दुनिया भर के किसान सेब की इस किस्म को उगाना चाहते हैं, लेकिन यह सबके लिए संभव नहीं है क्योंकि इसके लिए एक खास तरह के मौसम की आवश्यकता होती है। ब्लैक डायमंड एप्पल भूटान की पहाडिय़ों पर उगाई जाती है और सेब की इस किस्म को हुआ नियू कहा जाता है।

क्या ब्लैक डायमंड एप्पल खाना सुरक्षित है?

इसके रंग के कारण लोगों के मन में यह शंका होना आम बात है कि इस सेब को खाना चाहिए या नहीं। हालांकि, यह सेब भी लाल या हरे सेब जितना ही सुरक्षित है। ब्लैक डायमंड सेब भी दूसरे आम सेबों की तरह हेल्दी है।

ब्लैक डायमंड एप्पल खाने के फायदे क्या हैं?

अपने आकर्षक रूप के अलावा, ब्लैक डायमंड एप्पल में सेहत के लिए भी काफी गुण छिपे हुए हैं। काले सेब में हाई सॉल्यूबल फाइबर होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल कम करने और हार्ट डिजीज की रोकथाम में फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा, इसमें इनसॉल्यूबल फाइबर भी होते हैं, जो डाइजेशन सुधारते हैं। ब्लैक डायमंड एप्पल में विटामिन सी और ए के साथ-साथ पोटैशियम और आयरन भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। ब्लैक डायमंड एप्पल एंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर होते हैं, जो शरीर को फ्री रैडिकल्स से लडऩे में मदद करते हैं।

इतना महंगा क्यों है ब्लैक डायमंड एप्पल?

ब्लैक डायमंड एप्पल को उगाने के लिए काफी सावधानी और खास तरह के स्किल्स की जरूरत होती है। इसके बावजूद प्रोडक्शन के मामले में यह सेब दूसरे सेबों की तुलना में कम उगता है, जिसकी वजह से ब्लैक डायमंड एप्पल इतने महंगे होते हैं। कुछ लोग ब्लैक डायमंड एप्पल खाने को एक लग्जरी लाइफस्टाइल का सिंबल मानते हैं क्योंकि हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकता।

ब्लैक डायमंड एप्पल की कीमत क्या है?

प्रति काले सेब की कीमत लगभग 50 युआन है यानी भारतीय मुद्रा में आपको प्रति सेब के लिए कम से कम 500 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, यह एक अनुमानित कीमत है, जो कम ज्यादा भी हो सकती है।

ब्लैक डायमंड सेब से जुड़ी कुछ खास बातें

  • यह सेब आसानी से और हर जगह उपलब्ध नहीं होते हैं। साथ ही इसका उत्पादन भी बेहद सीमित है।
  • सेब के एक साधारण पेड़ को फलदार होने में 4 से 5 साल लगते हैं, जबकि काले सेब के पेड़ को फलदार बनने में 8 साल लगते हैं।
  • इस सेब के पेड़ केवल 30त्न ही काले सेब का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं।

यह भी पढ़ें : कम्प्यूटर से भी तेज भागेगा आपके बच्चों का दिमाग, डाइट्स में ये शामिल करें