HDFC बैंक सिक्योरिटीज डिजीडीमैट एवं ट्रेडिंग, लॉन्च के पहले माह मिले 15000 से ज्यादा ग्राहक

एचडीएफसी,hdfc
एचडीएफसी,hdfc

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की हाल ही में लॉन्च की गई डिजीडीमैट कम ट्रेडिंग सुविधा: इंस्टैंट डिजिटल डीमैट कम ट्रेडिंग अकाउंट को बड़ी संख्या में आवेदक मिले।

दैनिक जलतेदीप, प्रेवि, मुंबई

जहां लोग कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए अपने-अपने घरों में बंद हैं, वहीं एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की हाल ही में लॉन्च की गई डिजीडीमैट कम ट्रेडिंग सुविधा: इंस्टैंट डिजिटल डीमैट कम ट्रेडिंग अकाउंट को बड़ी संख्या में आवेदक मिले। यह सेवा बैंक द्वारा अपनी सब्सिडियरी, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के साथ साझेदारी में बैंक के मौजूदा चुनिंदा ग्राहकों को दी जा रही है। एक माह पहले अपने लॉन्च के बाद से डिजीडीमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट को 15,000 से ज्यादा नए ग्राहक मिल चुके हैं।

एचडीएफसी बैंक सिक्योरिटीज डिजीडीमैट एवं ट्रेडिंग की सुविधा अभी चुनिंदा एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को ही उपलब्ध

यह सुविधा अभी चुनिंदा एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को ही उपलब्ध है, जो नेटबैंकिंग के क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर एचडीएफसी बैंक के साथ डीमैट अकाउंट एवं एचडीएफसी सिक्योरिटीज के साथ ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं। इसकी पात्रता रखने वाले ग्राहक उनके साथ साझा किए गए लिंक द्वारा रजिस्टर कर सकते हैं और अपने खाते में लॉग इन कर सकते हैं।

केवाईसी एवं सेटिंग प्रिफरेंस के बाद यूजर्स से वीडियो-इन-पर्सन वैरिफिकेशन के लिए कहा जाएगा एवं उनका आधार इनेबल्ड ई-सिग्नेचर मांगा जाएगा। डीमैट अकाउंट खोलने में लगभग 5 मिनट तथा ट्रेडिंग अकाउंट खोलने में लगभग 15 मिनट का समय लगता है।

इसके बाद आवेदक अकाउंट स्वीकृत होने के बाद निवेश करना शुरू कर सकता है। इस प्रक्रिया में 2 से 24 घंटे का समय लग सकता है। खाता खोलने के लिए ग्राहकों को किसी भी फिजिक़ल दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी।

डिजिटल डीमैट एवं ट्रेडिंग अकाउंट की सुविधा भारत के नागरिकों को बैंक के साथ सिंगल ओनर अकाउंट के लिए ही उपल ध होगी। ग्राहक का अकाउंट नंबर फौरन साझा कर दिया जाएगा ताकि वह तेजी से निवेश कर सके।

Sampat Kumar, Group Head, Liability Products, HDFC Bank

यह भी पढ़ें-मारूति सुजुकी एवं एचडीएफसी बैंक के गठबंधन का लाभ ग्राहकों को मिलेगा

संपत कुमार, ग्रुप हेड, लायबिलिटीज प्रोड ट्स, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘मुझे अपने बैंक के मौजूदा ग्राहकों को पूर्णत: सुगम डिजीडीमैट एवं ट्रेडिंगअकाउंट प्रस्तुत करने की खुशी है।’ उन्होंने कहा, ‘लॉकडाऊन के दौरान, बैंक ग्राहकों को डिजिटल समाधान प्रदान करने के लिए इनोवेट करता रहा, ताकि वो अपने घर पर सुरक्षित बैठकर विनिमय कर सकें।

यह अभियान इसी के अनुरूप है। हम संपूर्ण ऑनलाईन अकाउंट ओपनिंग प्रक्रिया प्रदान करके कैपिटल बाजार में भाग लेने का आसान व तीव्र माध्यम उपलब्ध करा रहे हैं। यह सुगम, पेपरलेस, तीव्र व सुविधाजनक है।

धीरज रेली, एमडी एवं सीईओ, एचडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड ने कहा, ‘हम ग्राहकों को डिजिटल डीमैट व ट्रेडिंग अकाउंट प्रदान करके काफी उत्साहित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने स्टॉक बाजार में दो दशकों से अधिक समय की अपनी जानकारी के आधार पर ऑनबोर्डिंग के सुगम अनुभव का निर्माण किया। यह लॉन्च पारदर्शिता व एफिशियंसी के हमारे मुख्य सिद्धांतों के अनुरूप है तथा ग्राहकों को निवेश का सुगम अनुभव प्रदान करता है।