एचडीएफसी बैंक भारत के 1000 शहरों में जिपड्राईव इंस्टेंट ऑटो लोन करवाएगा उपलब्ध

एचडीएफसी,hdfc
एचडीएफसी,hdfc

एचडीएफसी बैंक भारत के 1000 शहरों के ग्राहकों को जिपड्राईव इंस्टेंट ऑटो लोन प्रस्तुत करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की। जिप ड्राईव एचडीएफसी बैंक का इंस्टेंट ऑटो लोन डिस्बर्सल उत्पाद है, जो खास बैंक के ग्राहकों को पूर्व-अनुमोदित ऑफर के साथ मिलेगा।

एचडीएफसी बैंक का इंस्टेंट ऑटो लोन डिस्बर्सल उत्पाद है जिप ड्राईव

इस ऑफर को अब राजस्थान के टियर 2 एवं टियर 3 शहरों, जैसे टोंक, चौमू, कोटा, उदयपुर आदि शहरों में भी ले जाया जा रहा है। जिप ड्राईव भारत की सबसे तेज ऑनलाइन ऑटो लोन प्रस्तुति है। ऑटो लोन व्यवसाय में मार्केट लीडर द्वारा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी इनेबल्ड समाधान के साथ ऑटो लोन 10 सेकंड के भीतर प्राप्त किए जा सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक जिपड्राइव के साथ ऑटो लोन लेने के इच्छुक बैंक ग्राहकों को बैंक शाखा या फिर किसी अन्य फिजिकल टच प्वाईंट पर जाने की जरुरत नहीं होगी।

जिपड्राइव के साथ ऑटो लोन लेने के इच्छुक बैंक ग्राहकों को बैंक शाखा या फिर किसी अन्य फिजिकल टच प्वाईंट पर जाने की जरुरत नहीं होगी। इस समाधान द्वारा ग्राहकों को अपने घर पर सुरक्षित बैठे रहकर भी ऑटो लोन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें-एचडीएफसी बैंक ने ग्रामीण भारत के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ एप लॉन्च किया

अरविंद कपिल, कंट्री हेडरिटेल लेंडिंग, एचडीएफसी बैंक ने कहा, भारत में लॉकडाउन के बाद सामान्य जीवन बहाल होने पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। हमें जिपड्राइव इंस्टेंट ऑटो लोन को देश के टियर 2 व टियर 3 शहरों व कस्बों में अपने ग्राहकों तक पहुंचाने की खुशी है।

कल्याण ज्वैलर्स ने पहले सीईओ और दो नए निदेशकों की नियुक्ति के साथ लीडरशिप टीम को मजबूत बनाया

कल्याण ज्वैलर्स ने अपने पहले मु य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियु ित और दो नये निदेशकों अपने बोर्ड में शामिल होने के साथ बोर्ड का विस्ताईर होने की घोषणा की। इस घोषणा के साथ, कंपनी ने संजय रघुरामन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया, जो इससे पहले मुख्य परिचालन अधिकारी (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) थे। इसके अलावा, सलिल नायर, नॉन-ए जीच यूटिव डायरेक्टर के रूप में कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए, जबकि अनिल नायर को स्वतंत्र निदेशक नामित किया गया।

कंपनी में बैंकिंग और विाीय क्षेत्र में दक्षता वाले 4 स्व तंत्र निदेशक पहले से ही मौजूद हैं। इन दो नयी नियुक्तियों के साथ, कल्याण ज्वैलर्स के बोर्ड में रिटेल और मार्केटिंग दक्षता दोनों ही आ जाएंगी। नियुक्ति के बारे में, कल्याण ज्वेलर्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक, टी एस कल्याणरामन ने बताया, हमें कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में संजय रघुरामन की नियुक्ति की बेहद खुशी है। हम कल्याण ज्वैलर्स की कोर टीम में सलिल नायर और अनिल नायर का गर्मजोशी से स्वांगत करते हैं, जिन्हें रिटेल व मार्केटिंग क्षेत्रों में निपुणता हासिल है।