एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 200 शाखाओं का आंकड़ा छुआ

जयपुर। एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को राजस्थान में अपनी 8 शाखाएं और शुरू की, इन्हे मिला कर राजस्थान में बैंक की 200 शाखाएं हो गई। शहर में आयोजित एक समारोह के दौरान नई शाखाएं खोलने की घोषणा एचडीएफसी बैंक के हेड ब्रांच बैंकिंग जसमीत सिंह आनन्द ने एचडीएफसी बैंक के प्रबन्ध निदेशक आदित्य पुरी की उपस्थिति में की।

बैंक ने राजस्थान में अपनी यात्रा की शुरूआत वर्ष 1999 में की थी और तेजी के साथ विस्तार करते हुए गत 20 वर्षों के दौरान यह राज्य में निजी क्षेत्र का दीर्घकालिक सेवा बैक बनने में कामयाब रहा। इस यादगार को अद्भुत बनाने के लिए बैंक ने 1 सितम्बर 2019 को 20 साल बेमिसाल अभियान लांच किया।02 जनवरी, 2020 तक बैंक की 200 शाखाएं और 374 एटीएम्स का विशाल नेटवर्क स्थापित हो चुका है। इनमें से 52 प्रतिशत अद्र्ध शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में है और बैंक का ध्यान इसी प्रकार के असेवित क्षेत्रों में शाखाएं खोलने पर है। बैक की योजना राज्य में 250 बिजनेस कॉरसपोंडेन्ट (बीसी) स्थापित करने की है। बीसी नेटवर्क अंतिम छोर के निवासियों तक बैंक के उत्पादों और को पहुंचाने में आ रहे अन्तर को समाप्त करेंगे और इस प्रकार राज्य के दूरस्थ इलाकों में भी बैंक की सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के हेड ब्रांच बैंकिंग जसमीत सिंह आनन्द ने कहा कि हम राजस्थान में लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। न केवल हमारी बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से बल्कि हमारी सामाजिक पहल परिवर्तन के माध्यम से भी। इसके माध्यम से हम उन समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं जिनके बीच हम काम करते है।उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि परिवर्तन यानी बदलाव, जो कि स्थाई परितर्वन के लिए हमारी मध्यस्थता की भावना को दर्शाता है। मुझे इस बात की खुशी है कि हमारी सामाजिक बैंकिंग पहल (इनिशिएटिव) के माध्यम से हम राजस्थान के 25 लाख से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित कर चुके हैं। इसके आगे भी हम राजस्थान के लोगों की भागीदारी से कुल विकास एवं प्रगति को अंजाम दे सकेंगे।