मिलावटखोरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की निरन्तर कार्यवाही जारी

मंडोर मंडी से मिलावट के संदेह से 118 किलो मिर्ची व 98 किलो धनिया जप्त

जोधपुर। त्योहारी सीजन नजदीक आते ही मिलावटखोर अधिक सक्रिय हो जाते है। खाद्य पदार्थो में मिलावट कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए मिलावटखोर अनैतिक तरीको से मिलावटी सामग्री नागरीको तक पहुचाने की फिराक में लगे रहते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मंडा ने बताया कि चिकित्सा एंड स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके इसको लेकर वर्ष पर्यंत विभिन्न अभियान चलाकर मिलावट खोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम नियमित रूप से जिले भर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के संदेह के आधार पर कार्यवाही कर रही है।

उन्होंने बताया कि इसी के तहत शुक्रवार को जोधपुर के मंडोर मंडी स्थित मुथा एंड कंपनी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वहां से 118 किलो मिर्ची पाउडर एवं 98 किलो धनिया पाउडर जप्त किया जप्त किए। मसालों के सैंपल उच्च स्तरीय जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं। नमूनों की जांच आने के बाद मिलावटी खाद्य पदार्थ पाए जाने पर खाद्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े-मातृ शक्ति को समर्पित काव्य संध्या का आयोजन