जोधपुर में डोर टू डोर स्क्रीनिंग में लोगों तक पहुंचे स्वास्थ्य दल

jodhpur foging
jodhpur foging

जोधपुर

जोधपुर में कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। साथ ही जोधपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें-सोमवार को भी घरों में ही रहे लोग: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा व डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए रैपिड रेस्पोंश टीमो द्वारा एयरपोर्ट व होटलों पर स्क्रीनिंग की जा रही है।

जोधपुर जिला प्रशासन में नियमित प्रयास किये जा रहे है

प्रधानमंत्री की अपील पर देशव्यापी जनता कर्फ्यू के दिन भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया।

इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 62 स्वास्थ्य दलों द्वारा 1978 घरों का सर्वे कर 10,322 लोगो की स्क्रीनिंग में 24 सामान्य सर्दी-जुकाम (आईएलआई) के मरीज सामने आए जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर निरन्तर अवलोकन किया जाएगा। साथ ही जिले भर में अन्य प्रदेशों से आनी वाली बस से आये यात्रियों की सघन स्क्रीनिंग की।

सभी रेलसेवाएं 31 तक बंद
रेलवे ने कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुये सभी यात्री रेलसेवाओं के संचालन को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है। रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस, इंटरसिटी, प्रीमियम ट्रेने तथा सभी सवारी गाडियां 31 मार्च को रात 12 बजे तक रद्द रहेगी। 22 मार्च को 4 बजे से पूर्व यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलसेवाएं अपने गंतव्य तक संचालित की जायेगी। विभिन्न भागो में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिये मालगाडियों का संचालन जारी रहेगा। उन्होने बताया कि रद्द की गई ट्रेनों के यात्रियों की सुविधा के लिये 21 जून तक धन वापसी की व्यवस्था की गई है।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आभार जताया
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में स्वैच्छिक कफ्र्यू के तहत जोधपुर में नागरिकों के घर से बाहर नहीं निकलने व सहयोग देने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सईद अंसारी ने आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया है। अंसारी ने कहा कि कोरोना वाइरस का उपचार ही बचाव हैं एवं इस हेतु नागरिकों का सेल्फ आइसोलेशन आवश्यक है। ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना ही इस रोग का बचाव व उपचार है।