पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को टीका लगाया जाएगा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। दिल्ली में तीन लाख स्वास्थ्य कर्मी और छह लाख फ्रंटलाइन कर्मी हैं, जिन्हें सबसे पहले कोविड का टीका लगाया जाएगा।

मालूम हो कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने रविवार को बड़ा एलान किया है। डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। 

ऐसे में एक साथ दो टीकों को मंजूरी देने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है। ये वैक्सीन देश के नागरिकों को दी जाएगी। इससे पहले एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने इन दोनों वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देते हुए इसके इस्तेमाल की अनुमति के लिए डीसीजीआई से सिफारिश की थी, जिस पर आज मुहर लग गई है।