स्वास्थ्यकर्मी करें स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य : डॉ. नवनीत शर्मा

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में आज दोपहर अढ़ाई बजे जिले के समस्त मेल नर्स (प्रथम ग्रेड) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार, डीपीएम जितेन्द्रसिंह, जिला नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गूगन सहारण एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी विभाग के तय नियमों से कार्य करे। क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए कर्मी अपना कार्य समय पर निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी चिकित्सा विभाग की रीढ़ हैं।

सभी कार्मिक अपना व्यवहार सही रखे। योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन के लिए अपना दृष्टिकोण सही रखे। नए आने वाले कार्मिकों का सही मार्गदर्शन करे ताकि नए कार्मिक उन्हें देखकर बेहतर कार्य करना सीख सकें। उन्होंने कहा कि आपका व्यवहार जितना सहयोगात्मक रहेगा, तो आपको देखकर सीख रहा कार्मिक उतना ही कार्यशील बनेगा। उन्होंने कहा कि हमेशा पॉजीटिव बनकर रहें और कर्मस्थली का आदर करें।

विभाग की योजनाओं एवं रिकॉर्ड को सही प्रकार से संधारित करें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आयोजित सैक्टर बैठक में जाएं और अपने अनुभवों एवं कार्यों के बारे में अधीनस्थ कार्मिकों से चर्चा करें। कार्मिकों को चिकित्सा विभाग में आने वाले चुनौतियों के बारे में जानकारी देकर उनका हल भी बताएं ताकि विभाग बेहतर तरीके से कार्य कर सके।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक के बाद मेल नर्स (प्रथम ग्रेड) सम्पूर्ण संस्था के लिए उत्तरदायी होता है। उन्होंने सभी से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने कोविड वैक्सीनेशन को और अधिक बेहतर बनाने के सुझाव दिए। एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने परिवार कल्याण, बायो मेडिकल वेस्ट, ऑक्सीजन कंसनट्रेटर आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-बीएसएनएल के प्रति उपभोक्ता का भरोसा पुनः बढ़ा