सलमान खान के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई स्थगित हुई

जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई स्थगित हो गई। सुनवाई शुरू होते ही सलमान के अधिवक्ता की तरफ से कहा गया कि देशभर में इससे जुड़े कई मामले दायर हुए।

इनके खिलाफ सलमान की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील पर सुनवाई विचाराधीन है। इस पर न्यायाधीश संदीप मेहता ने सुनवाई स्थगित कर दी। अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सुनवाई होगी।

करण जौहर के एक टीवी शो के दौरान सलमान पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा था। इसे लेकर जोधपुर के एक व्यक्ति ने नागौरी गेट पुलिस थाने में सलमान के खिलाफ भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कराया था। यह मामला ट्रायल कोर्ट में विचाराधीन है। सलमान की तरफ से इस एफआईआर को खारिज कराने के लिए हाईकोर्ट में अपील की गई।

इस अपील पर आज सुनवाई शुरू होते ही सलमान के अधिवक्ता निशांत बोड़ा ने तर्क दिया कि इस तरह के कई मामलों के देशभर में दायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। वहां अभी यह मामला विचाराधीन है। ऐसे में हाईकोर्ट में फिलहाल इस मामले की सुनवाई करना उचित नहीं होगा। न्यायाधीश संदीप मेहता ने उनके तर्क से सहमति जताते हुए सुनवाई स्थगित कर दी।