शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 865 पॉइंट गिरा, इंडेक्स दिन के सबसे निचले स्तर पर

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों से सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। सेंसेक्स 865 पॉइंट गिरकर 49,163 पर आ गया है। कारोबार के दौरान इंडेक्स दिन के सबसे निचले स्तर 48,580.80 को भी छुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में गिरावट है, जिसमें बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 5 प्रतिशत की गिरावट है। इससे पहले 26 मार्च को सेंसेक्स 49 हजार से नीचे आया था।

निफ्टी भी 236 अंक नीचे 14,630.85 पर कारोबार कर रहा है। निवेशक सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और ऑटो शेयरों में कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,098 अंक यानी 3.24 प्रतिशत नीचे 32,759 आ गया है। इसी तरह ऑटो इंडेक्स भी 2.5 प्रतिशत नीचे आ गया है, जबकि आईटी इंडेक्स 400 पॉइंट यानी 1.5 प्रतिशत ऊपर 26,381 पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें-खाड़ी देशों की कमाई पर टैक्स छूट जारी रहेगी