विश्वकर्मा इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स व बारदाने के गोदाम में लगी भीषण आग

जयपुर। राजधानी के विश्वकर्मा इलाके में रविवार को आकेड़ा डूंगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के गोदाम में भीषण आग लग गई। तेज लपटें हवा के साथ ही नजदीक ही बारदाने (जूट से बने बोरे) व एक अन्य गोदाम तक पहुंच गई। इससे आग ने भीषण रुप ले लिया। आसमान में काला धुंआ काफी ऊंचाई तक उठा और आसपास के इलाके में छा गया।

वहीं, आग की लपटें भभकती कर उठती रही। इससे वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश प्रसाद फुलवारी अपने दमकल विभाग की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। इसमें करीब 20 दमकलें काम आई।

सीएफओ जगदीश प्रसाद फुलवारी के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे आकेड़ा डूंगर में आग लगने की सूचना मिली थी। यहां जिस गोदाम में आग लगी। वहां बड़े परिसर में ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक्स के उपकरण रखे थे। इसी के नजदीक बारदाने का गोदाम था। फुलवारी के मुताबिक जिनका गोदाम है। उनके मालिकों से संपर्क नहीं हो सका है। फिलहाल सामने आया है कि आग इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी।

जिसने तेजी से आसपास के दो अन्य गोदामों को भी चपेट में ले लिया। फुलवारी के मुताबिक आग में लाखों रुपए का सामान जला है। लेकिन कितनी मात्रा में जला है। इसकी जानकारी गोदाम मालिकों से संपर्क होने पर चलेगी कि यहां कितना स्टाॅक रखा था और अब कितना बचा है। पुलिस ने बताया कि आग लगने की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है।