हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल किया, बीजेपी विधायकों ने किया वॉक आउट

Hemant Soren jharkhand
Hemant Soren jharkhand

रांची।  झारखंड के सियासी गलियारे से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, जहां सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में विश्वासमत हासिल कर लिया है।  झारखंड विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव को लेकर हुई वोटिंग में हेमंत सोरेन के पक्ष में 48 और विपक्ष में एक भी वोटिंग नहीं हुई।  दरअसल विश्वासमत प्रस्ताव के लिए वोटिंग की शुरुआत होते बीजेपी विधायक सदन से वॉक आउट कर गए।

वहीं इससे पहले सदन में विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद विश्वास प्रस्ताव पेश किया गया।  सदन में विश्वासमत पेश पर चर्चा भी हुई।  इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता चाहती है, बीजेपी को विकास से मतलब नहीं है. सदन में अपने सम्बोधन के दौरान हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर कई आरोप लगाया।  हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी खरीद फरोख्त करती है, बीजेपी की ओर से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है।

हेमंत सोरेन विश्वास मत का घटना क्रम

विधानसभा में स्पीकर ने विपक्ष को विश्वास मत पर बहस करने के लिए कहा।  झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को बुलाया गया है। सदन की कार्यवाही 11.15 बजे शुरू हुई।  कार्यवाही शुरू होते ही हेमंत सरकार ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश किया।  इसके बाद स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सत्ता और विपक्ष को बात रखने की अनुमति दी।  जिसके बाद विपक्ष के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि झारखंड प्रदेश के लोग देख रहे है कि हेमंत सरकार कितनी मजबूत है।  कभी रायपुर, कभी सर्किट हाउस, तो कभी खूंटी लतरातू डैम।  एक माह के लिए 2 करोड़ रुपये के खर्च पर हवाई जहाज को किराया पर लिया गया, तो विधायक व मंत्री घुमते जाते।

इसे भी पढ़े : दुनिया पर मंदी का खतरा फिर भी भारत जीता