हेमराज फिर बने रजक, धोबीद्ध समाज नगर पंचायत अध्यक्ष

बारां। श्री चौरासी वशिष्ठ रजक ;धोबीद्ध समाज नगर पंचायत आम सभा की बैठक अस्पताल रोड स्थित श्रीरामजानकी मंदिर पर विकास समिति अध्यक्ष रमेश पंकज की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से फिर से हेमराज पंकज खैराली को अध्यक्ष चुना गया। बैठक की कार्यवाही के दौरान आय-व्यय का ब्यौरा पेश कार्यकारिणी भंग की गई।

इसके बाद सर्वसम्मति से हेमराज पंकज खैराली को फिर से 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया। साथ ही उन्हें 7 दिवस में कार्यकारिणी घोषित करने के लिए सदन ने निर्देशित किया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर समाज उत्थान के निर्णय लिए गए। साथ ही मांगरोल निवासी बालिका ज्योति पंकज का गत दिनों हुई दुर्घटना में एक हाथ पूर्ण रूप से कट जाने पर उसके लिए उचित सहायता और दोषियों को सजा दिलाने के लिए समाज द्वारा ज्ञापन देने का प्रस्ताव लिया गया।

इसके लिए 6 दिसम्बर को प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिलेगा। बैठक में चौरासी पंचायत अध्यक्ष रामकिशन सिंकोरिया, प्रवक्ता राजेश रंगीला, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र करवा, पूर्व नगर अध्यक्ष रामबाबू करवा, गिरधारीलाल मौर्य, रामनारायण वर्मा, हेमराज, राकेश सिंगोरिया, महावीर कोयला, रामगोपाल कलमंडा, छीतरलाल मंडोला, रामकुंवार पंकज, राजेश मोरिला, गंगाराम, गिरधारीलाल बगली, राजाराम, कृष्णकांत सिंगोरिया, भवानी आमली समेत समाज बंधुओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें-एल एन जालानी की याद में जिला ओलंपिक संघ ने किया खिलाड़ियों का सम्मान