हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया आइकॉनिक स्‍प्‍लेंडर+ को BS-VI अवतार में

hero splendor bs6
hero splendor bs6

नई दिल्‍ली  दुनिया में मोटरसाइकिल्‍स एवं स्‍कूटर्स की अग्रणी निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प ने तीन अन्‍य BS-VI उत्‍पादों का डिस्‍पैच शुरू कर दिया है। इनमें मोटरसाइकिल सेगमेंट में स्‍प्‍लेंडर+ और प्रीमियम स्‍कूटर सेगमेंट में डेस्टिनी 125 एवं माएस्‍ट्रो एज 125 शामिल हैं।

इन गाड़ियों को स्‍प्‍लेंडर आइस्‍मार्ट और एचएफ डीलक्‍स मोटरसाइकिल्‍स एवं प्‍लेजर+ 110 स्‍कूटर के BS-VI  वर्जन्‍स के बाद लॉन्‍च किया गया है, जो बाजार में पहले से ही उपलब्‍ध हैं। हीरो मोटाकॉर्प द्वारा वर्तमान में सिर्फ BS-VI स्‍कूटरों का ही उत्‍पादन किया जा रहा है।

ये बेहद प्रगतिशील एवं खोजपरक हैं और रोजाना की व्‍यावहारिकता की पेशकश करते हैं। स्‍प्‍लेंडर+ BS-VI की कीमत 59,600/- रूपये (एलॉय व्‍हील के साथ) से शुरू हो रही है। प्रीमियमनेस, ड्यूरैबिलिटी और टेक्‍नोलॉजी के संयोजन से निर्मित डेस्टिनी 125 BS-VI  की कीमत 64,310/-* (LX वैरिएंट) के साथ शुरू हो रही है। अधिकतम राइडिंग फन के लिये मॉडर्न एवं स्‍टाइलिश माएस्‍ट्रो एज 125 BS-VI की कीमत 67,950/-* (ड्रम ब्रेक के साथ एलॉय व्‍हील) रूपये है।

हीरो मोटोकॉर्प का विविधतापूर्ण एवं समग्र प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो इसके ग्राहकों को यूथफुल, प्रीमियम एवं मॉडर्न उत्‍पादों को उपलब्‍ध कराने के इसके सुदृढ़ फोकस को प्रदर्शित करता है। इसके साथ ही यह उत्‍कृष्‍ट एवं स्‍वच्‍छ टेक्‍नोलॉजी से सुसज्जित हैं।

नये उत्‍पादों को कंपनी के आरएंडडी हब- उत्‍तर भारतीय शहर जयपुर, राजस्‍थान में सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्‍नोलॉजी (CIT) में पूरी तरह से इन-हाउस डिजाइन और डेवलप किया गया है।

मैलो ले मैसन, हेड-ग्‍लोबल प्रोडक्‍ट प्‍लानिंग, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, स्‍प्‍लेंडर+ BS-VI, अपडेटेड डेस्टिनी 125 BS-VI  और माएस्‍ट्रो एज 125 BS-VI के साथ हमने लगभग अपने समूचे पोर्टफोलियो को BS-VI  की ओर माइग्रेट कर लिया है और वह भी डेडलाइन से काफी पहले। हीरो मोटोकॉर्प में हम आगामी हफ्तों में नये प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च करने के लिये तैयार हैं, जिससे ग्राहकों के सेंटिमेंट्स को और भी बेहतर बनाने में मदद मिलनी चाहिये।

डेस्टिनी 125 BS-VI  

BS-VI FI इंजन

नई डेस्टिनी 125 BS-VI  की पेशकश ‘एक्‍ससेंस टेक्‍नोलॉजी’ के साथ 125cc BS-VI कॉम्‍प्‍लायंट प्रोग्राम्‍ड फ्यूल इंजेक्‍शन इंजन के साथ की गई है, जो 7000 RPM पर 9 BHP का उल्‍लेखनीय पावर आउटपुट और @ 5500 RPM पर10.4 NM का टॉर्क-ऑन-डिमांड प्रदान करता है। डेस्टिनी125 BS-VI की पेशकश 11% की उच्‍च ईंधन दक्षता के साथ और 10% ज्‍यादा तेज एक्‍सीलिरेशन के साथ की गई है। यह हीरो के रिवॉल्‍युशनरी i3S टेक्‍नोलॉजी (आइडल स्‍टॉप-स्‍टार्ट सिस्‍टम) से सुसज्जित है, जो आइडल पड़े रहने पर इंजन को खुद-ब-खुद बंद कर देता है और इस तरह सहूलियत और बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है।

निश्चित रूप से स्‍टाइलिश

नये डेस्टिनी 125 BS-VI  में एक नया सिग्‍नेचर एलईडी गाइड-लैम्‍प्‍स और क्रोम्‍ड 3D लोगो लगा है, जो इसके प्रीमियम आकर्षण को बढ़ाता है। कलर पैलेट में मैट ग्रे सिल्‍वर को शामिल करने से इसका सॉलिड अपील और भी बेहतर हो जाता है।

माएस्‍ट्रो एज 125 BS-VI  

BS-VI FI इंजन

माएस्‍ट्रो एज125 BS-VI की पेशकश ‘एक्‍ससेंस टेक्‍नोलॉजी’ के साथ  एक 125cc BS-VI कॉम्‍प्‍लायंट प्रोग्राम्‍स फ्यूल इंजेक्‍शन इंजन के साथ की गई है, जो 7000 RPM पर 9 BHP का उल्‍लेखनीय पावर आउटपुट और 5500 RPM पर 10.4 NM का टॉर्क-ऑन-डिमांड प्रदान करता है।

अभिव्‍यक्ति के साथ रंग

125cc स्‍कूटर सेगमेंट में पहले, माएस्‍ट्रो एज 125 BS-VI की पेशकश एक एक्‍सक्‍लूसिव प्रिज्‍मैटिक™  पेंट टेक्‍नोलॉजी (इरिडिसेंट)-प्रिज्‍मैटिक™  पर्पल* के साथ की गई है, जो दिन ढलने के साथ शेड्स बदलता है।

डायनैमिक डिजाइन

माएस्‍ट्रो एज 125 BS-VI  दो वैरिएंट्स – डिस्‍क* एवं ड्रम में उपलब्ध हैं। सिग्‍नेचर एलईडी इंसिग्निया एक निश्चित उपस्थिति सुनिश्चित करता है।

स्‍प्‍लेंडर+ BS-VI

BS-VI FI इंजन

नये स्‍प्‍लेंडर+ BS-VI की पेशकश ‘एक्‍ससेंस टेक्‍नोलॉजी’ के साथ 100cc BS-VI कॉम्‍प्‍लायंट प्रोग्राम्‍ड फ्यूल इंजेक्‍शन इंजन के साथ की गई है, जो 8000 RPM पर 7.91 BHP  का आउटपुट और 6000 RPM पर 8.05 NM का टॉर्क-ऑन-डिमांड प्रदान करता है।

आइकॉनिक उपस्थिति  

नया स्‍प्‍लेंडर+ BS-VI  तीन वैरिएंट्स में उपलब्‍ध है- एलॉय व्‍हील के साथ किक, एलॉय व्‍हील के साथ सेल्‍फ और i3s के साथ एलॉय व्‍हील के साथ सेल्‍फ। एक्‍सक्‍लूजिव सॉलिड ब्‍लैक पेंटवर्क निम्‍नलिखित कॉम्बिनेशन में उपलब्‍ध है। इसमें शामिल है-पर्पल, ग्रे और रेड तथा रेड-ब्‍लैक-पर्पल के तीन कॉम्बिनेशन, ग्रीन फिनिश के साथ एबोनी ग्रे पेंटवर्क।