हीरो मोटोकॉर्प के एक्सपल्‍स एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत

Hero Xpulse Xperience Center
Hero Xpulse Xperience Center

नई दिल्ली।  देश में ऑफ-रोड राइडिंग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपनी अलग-अलग तरह की पहलों को लगातार लाने के लिए प्रतिबद्ध, मोटरसाइकिल और स्कूटर  बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने आज भारत में अपने पहले एक्सपल्‍स एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया।

हीरो मोटोकॉर्प ने पहली 100 एक्सपल्‍स 200 4वी रैली एडिशन मोटरसाइकिलें डिलिवर की 

यह नया एक्सपीरियंस सेंटर बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बिग रॉक डार्ट पार्क में बनाया गया है। इस अत्‍याधुनिक एक्सपल्‍स सेंटर में बेहतरीन ढंग से बनाए गए बाइकिंग ट्रैक्‍स और खासतौर से बनाया गया आधारभूत ढांचा है। यह सेंटर एक्सपल्‍स 200 4वी के मालिकों और उत्साही बाइक सवारों को ऑफ-रोड बाइक ट्रेनिंग का बेजोड़ अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प अब चरणबद्ध ढंग से देश के अन्य शहरों में एक्सपल्‍स एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगा।

hero moto corp Xpulse 200 4v Rally Edition First 100 Deliveries
hero moto corp Xpulse 200 4v Rally Edition First 100 Deliveries

एक्सपल्‍स एक्सपीरियंस सेंटर में जानेमाने ट्रेनर्स और बेहतरीन कुरिकुलम होगा। इसमें एक एक्‍सपर्ट ऑफ-रोड बाइकर बनने के लिए जरूरी कौशल, ज्ञान, और शख्सियत विकसित करने पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा।  बेंगलुरू में इस पहले सेंटर में, प्रतिभागियों को प्रसिद्ध भारतीय ट्रेनर सीएस संतोष से ड्राइविंग सीखने का बेशकीमती अवसर मिलेगा।

 इस एक्सपीरियंस सेंटर में उन सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा, जिनकी फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोटर्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) ने सिफारिश की है। इस सेंटर में दिशा-निर्देशों के अनुसार कंपनी की ओर से मार्शल तैनात होंगे। यहां आवश्यक मेडिकल मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्टर की सुविधा भी उपलब्ध है।

उद्घाटन के अवसर पर कंपनी ने पहली 100 एक्सपल्‍स 200 4वी रैली एडिशन मोटरसाइकिल की उपभोक्ताओं को डिलिवरी भी दी। उपभोक्ताओं की सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक का पहला बैच प्रारंभिक बुकिंग खुलने के 4 दिन के भीतर ही बिक गया।

hero Xpulse Xperience Center
hero Xpulse Xperience Center

 कंपनी मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग को जल्द ही दोबारा खोलेगी। 1,52,100/- रुपये के दाम पर मिलने वाली एक्सपल्‍स 200 4वी रैली एडिशन की बाइक बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। यह बुकिंग हीरो मोटो कॉर्प के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म ई-शॉप से कराई जा सकेगी।

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रणजीवजीत सिंह ने लॉन्चिंग के अवसर पर कहा, “एडवेंचर बाइकिंग सेग्मेंट में अग्रणी के तौर पर, हीरो मोटोकॉर्प ने ऐसे उत्‍पाद और पहलें पेश की हैं जोकि एडवेंचर की तलाश कर रहे मोटरसाइकिल चलाने वालों को आकर्षित करते हैं। उत्साही बाइकर्स के जुनून के मद्देनजर निर्मित किया गया एक्सपीरियंस सेंटर प्रतिष्ठित हीरो एक्सपल्‍स 200 बाइक चलाने की सुविधा बाइकर्स को प्रदान करेगा। यह ऊबड़-खाबड़ और पथरीली सड़कों पर गाड़ी चलाने का रोमांचक अनुभव होगा। इस पहल से हम बाइक राइडर्स की खराब सड़कों पर बाइक चलाने के कौशल को सुधारना चाहते है। इसमें किसी भी सीमा से परे ताकतवर और मजबूत परफॉर्मेसं देने वाली बाइक एक्सपल्‍स 200 4वी उनकी सहायता करेगी। हमारी योजना देश के अन्य शहरों में इसी तरह के एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की है।”

एक्सपल्‍स एक्सपीरियंस सेंटर में तीन तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं, जिसमें बेसिक-स्टार्ट द एक्सपल्‍स, इंटरमीडेट-फील द एक्सपल्‍स और एडवांस्ड- कॉन्‍कर द एक्सपल्‍स जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। अलग-अलग समय अवधि में यह प्रोग्राम लगातार बढ़ती मुश्किलों के बीच बाइकर्स का बाइक चलाने का कौशल विकसित करेगा। यह बाइकर्स की ओर से चुने गए प्रोग्राम पर निर्भर होगा।

प्रतिभागियों को राइडिंग के प्रमुख कौशल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें ऑफ-रोड सेट अप, बॉडी पोश्‍चर, स्लालोम और ब्रेकिंग, इनक्लाइन और डिक्लाइन, फॉलन बाइक रिकवरी, बैलेंस पॉइंट्स, गैरेज टर्न्स, ब्रेक स्लाइड और वॉक द बाइक समेत अन्य कई फीचर्स शामिल हैं।