होंडा से मुकाबले की तैयारी में हीरो

हीरो
हीरो

बनाया नया प्लान, हीरो की 100 सीसी की नई बाइक आएगी बाजार में

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प की ओर से होंडा को चुनौती देने के लिए नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है।

किस सेगमेंट में आएगी बाइक

हीरो
हीरो

रिपोट्र्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कम्यूटर सेगमेंट की बाइक को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से 100 सीसी सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा।

किस बाइक को लाएगी कंपनी

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कंपनी की ओर से 100 सीसी सेगमेंट में जिस बाइक को लाया जाएगा। वह पैशन प्लस बाइक हो सकती है। रिपोट्र्स के मुताबिक लॉन्च से पहले इस बाइक को देशभर के कुछ डीलर्स के पास पहुंचाया भी गया है।

पहले भी मिलती थी बाइक

कंपनी की ओर से पहले भी पैशन प्लस बाइक को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता था। लेकिन साल 2019 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की बिक्री को बंद कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर इस बाइक को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी हो रही है। फिलहाल बाजार में हीरो पैशन और हीरो पैशन प्रो नाम की दो बाइक्स को 110 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है।

ग्राहकों को मिलेंगे विकल्प

हीरो की ओर से पैशन प्लस 100 सीसी में लॉन्च होने के बाद कंपनी की ओर से तीन विकल्प मिल पाएंगे। मौजूदा समय में कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर प्लस को ऑफर किया जाता है।

कैसे होंगे फीचर्स

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पैशन प्लस में कुछ नए फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें पहले की तरह ही 97.2 सीसी का इंजन मिलेगा। जिसे बीएस-6 के दूसरे चरण के मुताबिक अपडेट दिया जाएगा। 100 सीसी सेगमेंट की बाइक को इंजन से 7.91 बीएचपी और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। इसमें चार स्पीड गियर बॉक्स को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आई3एस स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, एबीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

किसे मिलेगी चुनौती

हीरो की ओर से पैशन प्लस को 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च करने से सीधे तौर पर होंडा की शाइन 100 को चुनौती मिलेगी। होंडा ने मार्च 2023 में ही शाइन को 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया है।

कब तक होगी लॉन्च

कंपनी की ओर से अभी इस बाइक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी को साझा नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इस बाइक को कुछ डीलर्स के पास देखा गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले बड़े फेरबदल की तैयारी में हनुमान बेनीवाल