भारत-पाक बोर्डर पर हेरोइन तस्करी का बड़ा खुलासा, यहां पढ़ें

heroin smuggling
heroin smuggling

संयुक्त पूछताछ के बाद आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर। बीएसएफ इन्टेलिजेस की सूचना पर बीएसएफ व बाड़मेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाक बोर्डर से हेरोइन तस्करी करने के बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी स्वरूप सिंह पुत्र राण सिंह राजपुत (44) पेशा मजदूरी निवासी बिजावल थाना गडरारोड़ को गिरफतार करने मे महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई है। गिरफतार मुलजिम से गहन पुछताछ की जा रही है जिससे और भी कई राज खुलने की सम्भावना है।

डीआईजी, बीएसएफ बाड़मेर विनित कुमार व बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई को बीएसएफ इन्टेलिजेसं की आसुचना पर दोनों टीमों ने सयुक्त कार्रवाई में सदिग्ध स्वरूपसिह को घर से दस्तयाब किया गया। जिससे बाडमेर में विभिन्न ऐजेसियो द्वारा सयुक्त पुछताछ की गई। 21 व 22 जुलाई को थानाधिकारी गडरारोड़ प्रभु राम व इन्टेलिजेंस बीएसएफ सेक्टर हैड क्वाटर बाड़मेर के अधिकारी द्वारा वैज्ञानिक तरीके से गहनतापूर्वक पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें – खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने भरत सिंह के आरोपों पर दिया जवाब


पूछताछ में सदिग्ध स्वरूप सिंह ने बताया कि उसने अपने साथी भुटा सिह पुत्र खेत सिह राजपुत निवासी नरसिगार के साथं मिलकर ईद के तीन दिन बाद में मते का तला बीएसएफ पोस्ट (पांचला) के पास में पाकिस्तान से 5 किलो हिरोईन के पैकेट प्राप्त कर बाडमेर में पंजाब की पार्टी को आगे सप्लाई किया। 27 मई को पुन मते का तला के पास में पाकिस्तान से 10 किलो हिरोईन के पैकेट प्राप्त कर बाडमेर में दिल्ली की पार्टी को आगे सप्लाई किया था। माल सप्लाई करने पर क्रमशः 5 लाख व 10 लाख रूपये प्राप्त होना हुए थे।


13 जुलाई को पुन माल प्राप्त करने के लिये उसके अकाउंट में 1 लाख 50 हजार रूपये प्राप्त हुए, मगर उस दिन डिलीवरी लाने नही गया। इस पर मुलजिम को गिरफ्तार कर थाना गडरारोड पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब द्वारा किया जा रहा है।
एसपी भार्गव ने बताया कि अन्य सदिग्ध भुटासिह की तलाश व पतारसी की जा रही है। स्वरूप सिह के पास से उक्त हैरोईन सप्लाई करने की रकम बरामद करना शेष है तथा हेरोइन किससे प्राप्त करना व आगे किसको सप्लाई की गई है के सम्बध में गहन पुछताछ व विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।