उच्च शिक्षामंत्री ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

बीकानेर। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को कोलायत में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों एवं पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर 40 विकास कार्यों का एक साथ लोकार्पण किया गया। इन लोकार्पित कार्यों में स्थानीय विधायक निधि द्वारा 10 लाख रूपए की लागत से पीडब्ल्यूडी डाक बंगले का जीर्णोद्धार किया गया। इसके अलावा आरआईडीएफ योजना के 18 कार्य, विलेज कनेक्टिविटी योजना के 2 कार्य, स्टेड रोड फण्ड के 5 कार्य, सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना के कार्यों का एक साथ लोकार्पण किया।

उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोलायत के अस्पताल में ट्रोमा सेंटर बनेगा, इसके भवन निर्माण पर 5 करेाड़ रूपए खर्च होंगे। ट्रोमा सेंटर के शुरू हो जाने पर स्टाफ की बढोतरी होगी तथा चिकित्सा सुविधा और अच्छी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कोलायत क्षेत्र जो अब तक शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़़ा था, वह अब प्रगति कर रहा है। विधानसभा क्षेत्र कोलायत में गत दो वर्षों में चार राजकीय कॉलेज खुल चुके हैं। कोलायत व बज्जू कॉलेज को पीजी. कॉलेज बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि वही क्षेत्र आगे बढ़ा है, जहां शिक्षा का विस्तार हुआ है। अब आने वाले समय में कोलायत विधानसभा क्षेत्र का युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगें और अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि कोलायत में करीब 1700 किमी. डामरीकृत सड़कें हैं। इनमें से 700 किमी. सड़कें नोन पेचेबल थी, जो बुरी तरह से टूटी हुई हैं। कोलायत की लगभग सड़कें बुरी स्थिति में थी। इन सड़कों को ठीक करवाया गया है। गत ढाई साल में करीब 250-300 किमी. रोड़ तैयार हो चुकी हैं और करीब 200 किलोमीटर सड़कों की स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले दो साल में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क ऐसी नहीं होगी जो नोन पेचेबल हो। सभी सड़कों को ठीक करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी कोलायत के विकास में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद सड़कों, चिकित्सा, शिक्षा आदि के विकास के लिए बजट उपलब्ध करवाया गया है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग का यह डाक बंगलों किसी के रहने योग्य नहीं था। भवन जर्जर अवस्था में था। उन्होंने कहा यहां पहुंचने वाले अधिकारियों के लिए उचित संसाधन नहीं थे। उन्होंने कहा कि विधायक कोष से दस लाख रूपये और सार्वजनिक निर्माण विभाग से बजट दिलाकर डाक बंगले का नवीनीकरण करवाया गया है। इस डाक बंगले में और रूम बनाने के प्रयास किए जा रहे है।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी संजय चौधरी ने कोलायत क्षेत्र की सम्पूर्ण सड़कों की भौतिक व वित्तीय स्थिति की प्रगति के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख पूर्णाराम मेघवाल, झंवर लाल सेठिया, हरिसिंह, कोलायत के पूर्व प्रधान गणपत राम बिश्नोई, सेवानिवृत्त सीएमएचओ. नरसीदान बिठ्ठू, रूपाराम, एसडीएम प्रदीप चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, जिला परिषद सदस्य मोहनदान ने भी विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़े-स्वभाव की सुंदरता वाले लोग हृदय में वास करते हैं : सुनील सागरजी