जैन संत विद्या सागर महाराज का पदारोहण दिवस मनाया

अलवर। जैन संत विद्या सागर महाराज के 50वें पदारोहण दिवस पर सोमवार को स्कीम दस स्थित जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम में विशेष डाक लिफाफे का िवमोचन हुआ। अलवर में एक हजार विशेष डाक लिफाफे जारी किए गए हैं। एक लिफाफे की कीमत पांच रुपए है। इस पर पांच रुपए का टिकट लगाने के बाद डाक भेजने के काम में लिया सकता है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने जैन संत विद्या सागर महाराज की तपस्या और उनके द्वारा जनहित में किए कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि अंशुल जैन व हेमंत जैन थे। विशिष्ट अतिथि डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक बीएल बालोटिया, हैड पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर रामखिलाड़ी, बलजी राठौड़ की गली स्थित दिगंबर जैन अग्रवाल पंचायती मंदिर के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन थे।

इससे पूर्व सुबह स्कीम दस स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चौबीसी मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा और सामूहिक पूजन हुआ। शाम को 50 दीपकों से आरती व पं. विक्रम शास्त्री के सानिध्य में 48 दीपकों से भक्तामर पाठ हुए। संचालन संदीप जैन ने किया। इन कार्यक्रमों में नरेंद्र जैन, पारस जैन, राजेंद्र जैन, विजय जैन, खिल्लीमल जैन, मुकेश जैन, महेश जैन, नीरज जैन, प्रेमचंद, वीरसैन जैन आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-सीतादेवी के लिए वरदान साबित हुआ शिविर, 25 वर्ष बाद मिला पट्टा