हिमाचल प्रदेश इलेक्शन: भाजपा ने 62 उम्मीदवारों पर खेला दांव

हिमाचल प्रदेश इलेक्शन
हिमाचल प्रदेश इलेक्शन

सिराज से लड़ेंगे सीएम ठाकुर, देखें पूरी लिस्ट, 12 नवम्बर को होगा चुनाव

नई दिल्ली। आगामी 12 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने 62 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को हुई बैठक में 62 नामों पर सहमति बनने के बाद बुधवार सुबह यह सूची जारी की गई। बताया जा रहा है कि एंटी इनकमबेंसी की वजह से तीन मंत्रियों और एक दर्जन विधायकों के टिकटों पर तलवार लटक गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज से और अनिल शर्मा मंडी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव लड़ेंगे।

हिमाचल प्रदेश इलेक्शन
हिमाचल प्रदेश इलेक्शन

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय बोर्ड की मैराथन बैठक मंगलवार देर रात तक चली थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। मोदी-शाह ने एक-एक सीट पर मंत्रणा की।

दो मंत्रियों के विधानसभा हलके बदले जाने पर भी चर्चा

एंटी इनकमबेंसी की वजह से तीन मंत्रियों और एक दर्जन विधायकों के टिकटों पर तलवार लटक गई है, जबकि दो मंत्रियों के विधानसभा हलके बदले जाने पर भी चर्चा हुई है। केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात तक सभी टिकटों पर फैसला ले लिया था। भाजपा ने बुधवार सुबह 62 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सर्वानंद सोनोवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई प्रादेशिक नेता मौजूद हुए। इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति की ही दो चरणों में हुई बैठकों पर मंथन किया गया।

हिमाचल प्रदेश इलेक्शन

यह भी पढ़ें : जयललिता की नेचुरल डेथ पर शक, करीबी दोस्त शशिकला पर घूमी संदेह की सुई