गृहमंत्री शाह वाराणसी में बोले-अपनी मातृभाषा में अपने बच्चों से बात करें, इसमें कोई शर्म महसूस ना करें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को वाराणसी के हस्तकला संकुल में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में हिंदी भाषा को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने माता-पिता को सलाह दी कि अपनी मातृभाषा में अपने बच्चों से बात करें। इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है, हमारी मातृभाषा हमारा गौरव है। मुझे गुजराती से ज्यादा हिंदी भाषा पसंद है। हमें अपनी राजभाषा को मजबूत करने की जरूरत है।

सम्मेलन में आगे कहा कि राजभाषा सम्मेलन को दिल्ली से बाहर आयोजित करने का फैसला हमने साल 2019 में ही कर लिया था। कोरोना काल की वजह से हम इसे लागू नहीं कर पाएं, लेकिन आज मुझे खुशी हो रही है कि ये नई शुभ शुरुआत आजादी के अमृत महोत्सव में होने जा रही है। शाह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने तीन घंटे बैठक कर पदाधिकारियों को 2022 के लिए जीत का मंत्र दिया था।

अमित शाह ने कहा कि स्वभाषा के लिए हमारा एक लक्ष्य जो छूट गया था, हम उसका स्मरण करें और उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। हिंदी और हमारी सभी स्थानीय भाषाओं के बीच कोई अंतर्विरोध नहीं है। हिंदी को लचीली बनाना पड़ेगा। हिंदी के शब्दकोष को मजबूत करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-पंजाब कांग्रेस में मची कलह, हाईकमान की चिंता बरकरार, सोनिया गांधी ने हरीश चौधरी के साथ 2 सेक्रेटरी भी लगाए