डिजिटल सर्विस देने के मामले में गृह मंत्रालय सबसे आगे

डिजिटल सर्विस

वेबसाइट को मिला पहला स्थान

देश में नागरिकों को डिजिटल सर्विस देने के मामले में गृह मंत्रालय सबसे आगे है। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) की एक रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय की वेबसाइट के द्वारा 2021 में सबसे ज्यादा लोगों को डिजिटल सुविधा मुहैया कराई गई है। दूसरे नंबर पर डिजिटल पुलिस पोर्टल है।
दरअसल, देश में ई-गर्वमेंस सर्विस की जांच के लिए डीएआरपीजी ने अपने नॉलेज पार्टनर नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) और केपीएमजी के साथ मिलकर साल 2021 में डिजिटल और ऑनलाइन सर्विस मुहैया कराने वाले विभागों की वेबसाइट का मूल्यांकन किया गया था। इस एक्सर्साइज में सेवा पोर्टलों का मूल्यांकन उनके मूल मंत्रालय और विभाग के सर्विस पोर्टल के साथ किया गया था। इस मुल्यांकन में गृह मंत्रालय की वेबसाइट को पहला स्थान मिला है।

चार पैरामीटर्स पर हुआ मूल्यांकन

चार मुख्य पैरामीटर के आधार पर मूल्यांकन किया गया था, जिनमें सर्विस की पहुंच, सर्विस की उपलब्धता, सर्विस के उपयोग में आसानी, सर्विसेस की सूचना, सुरक्षा और प्रायवेसी जैसे पैरामीटर थे। केंद्रीय मंत्रालय ने सर्विस पोर्टल कैटेगरी के लिए तीन अतिरिक्त पैरामीटर का भी इस्तेमाल किया गया था, जिनमें अंतिम सर्विस डिटेल्स, एकीकृत सर्विस डिटेल्स और उसकी स्थिति और रिक्वेस्ट ट्रैकिंग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : 18 पैसे की गिरावट के साथ सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया