जानिए, कैसे घर में बनाए शुद्ध गुलाब जल

Rose-water
गुलाब जल स्किन और आंखों के लिए हर तरह से उपयोगी माना गया है। इसमें पाए जानें वाले औषधिय गुणों के कारण आज के समय में इसका उपयोग सौदंर्य प्रसाधान में बहुतायात किया जाता है। आज के समय में उपयोग की जानें वाली हर वस्तुओं में मिलावट देखने को मिलती है। भले ही बाजार में मिलने वाला गुलाब जल महंगा होने के साथ कितनी ही अच्छी ब्रांड वाला क्यों न हो, उसमें कुछ न कुछ मिलावट जरुर की गई होती है। अच्छा होगा कि आप अपने घर पर खुद ही गुलाब जल तैयार कर लें। तो आज हम आपकों बताएंगे की आप अपने घर में शुद्ध गुलाब जल कैसे तैयार कर सकते हैं।
आइये जानते हैं वह तरीका-
  1. अच्छा होगा कि आप ताजी गुलाब की उन पंखुडियों का प्रयोग करें, जिन पर कीटनाशकों या रसायनों का छिड़काव न किया गया हो। अपने घर पर ही गुलाब उगाएं और उसका प्रयोग करें।
  2. सूरज उगने के दो या तीन घंटे के बाद ही गुलाब तोड़ लें। गुलाब की केवल पंखुडियों का प्रयोग करें न कि उसके तने और पत्तियों का।
  3. गुलाब को धोएं जिससे कीड़े और धूल साफ हो जाए और फिर उसे फिल्टर किये हुए पानी में डालें।
  4. पंखुडियों को पूरी तरह से पानी में डुबो दें और पानी को ढंक कर हल्की आंच पर चढ़ा दें।
  5. अब पानी को भाप बन कर उठने दें और धीरे—धीरे उसे वैसे ही छोड़ दें।
    आप देखेंगी कि पंखुडियों का रंग उतर चुका है और पानी का रंग पंखुडियों का रंग ले चुका है। पंखुडियां पानी में तैरना शुरु हो जाएंगी।
  6. बचा हुआ पानी छान लें और उसे एक शीशी में डाल कर फ्रिज में रख दें।