होण्डा 2 व्हीलर्स गुजरात में हजीरा-घोघा इनलैण्ड जलमार्ग का उपयोग करने वाली पहली ऑटो कंपनी बनी

अपनी दक्षिणी फैक्टरी से सौराष्ट्र तक के लिए कन्साईनमेन्ट डिस्पैच किए

गुरूग्राम/ गुजरात। अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी तालमेल बनाते हुए, होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया इंडिगो सीवेज प्रा. लिमिटेड के सहयोग से खम्भात की खाड़़ी (गुजरात) में हजीरा (सूरत) और घोघा (भावनगर) को जोडऩे वाले नई लॉन्च की गई रो-पैक्स फैरी सर्विस को अपनाने वाली भारत की पहली ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है।

8 नवम्बर को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा नए रूट का उद्घाटन किए जाने के ठीक बाद होण्डा ने अपने पहले टू-व्हीलर कन्साइनमेन्ट को हजीरा-घोघा रो-पैक्स सर्विस से डिस्पैच किया। इस कन्साईनमेन्ट को कंपनी के कर्नाटक स्थित नरसापुरा प्लांट से गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में वेरावल (सोमनाथ) भेजा गया है।

इस नए और प्रभावी लॉजिस्टिक्स मार्ग का उपयोग करने से दक्षिणी फैक्टरी से सौराष्ट्र क्षेत्र तक होण्डा के नए दोपहिया वाहनों को पहुंचाने में लगने वाला डिलीवरी टाईम और दूरी बहुत कम हो गई है। इससे पहले इस्तेमाल किए जाने वाले सड़क मार्ग की तुलना में ट्रांजिट समय 2 दिन (7 दिन से कम होकर 5 दिन) कम हो गया है और दूरी 465 किलोमीटर कम हुई है।

हजीरा-घोघा रो-पैक्स फैरी सर्विस न केवल तेज और लागत प्रभावी है; बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है। इस नए रूट के साथ होण्डा कार्बन उत्सर्जन में 311 किलोग्राम/ ट्रिप की कमी लाएगी!

नई हजीरा-घोघा रो-पैक्स सर्विस को सबसे पहले अपनाने के इस अवसर पर यदविंदर सिंह गुलरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा कि होण्डा में हमारा मानना है कि लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए इनोवेशन्स, टेक्नोलॉजी और नई पहलों को अपनाना हमारी जिम्मेदारी है, साथ ही हम अपने उत्पादों एवं कारोबार संचालन के कारण पर्यावरण पर पढऩे वाले प्रभाव को न्यूनतम करना चाहते हैं ताकि समाज के लिए स्थायी भविष्य को सुनिश्चित कर सकें।

अपने कन्साईनमेन्ट्स की शिपिंग के लिए नए लॉन्च किए गए इनलैण्ड जलमार्ग को सबसे पहले अपनाने वाली ऑटो कंपनी के रूप में हम ट्रांजिट टाईम को काफी हद तक कम करने में सफल रहे हैं और इसके साथ हम गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में 11 शहरों तक उपभोक्ताओं को अपनी प्रभावी सेवाएं पहुंचा सकेंगे। साथ ही

पर्यावरण का अनुकूल परिवाहन साधन होने के नाते रो-पैक्स सर्विस कार्बन फुटप्रिन्ट को काफी हद तक कम करती है। होण्डा अपने बैंगलोर प्लान्ट से सौराष्ट्र क्षेत्र तक शिपमेन्ट की डिलीवरी के लिए रो-पैक्स फैरी सर्विस का उपयोग करेगी। हम इंडिगो सीवेज प्रा. लिमिटेड के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इस पहल के लिए हमें अपना सहयोग प्रदान किया है।