बाल दिवस पर निराश्रित बच्चों का सम्मान

उदयपुर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रविवार को नारायण सेवा संस्थान के सेवामहातीर्थ बड़ी परिसर में बालदिवस धूमधाम से मनाया गया।

संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि बालगृह, आवासीय विद्यालय, नारायण चिल्ड्रन एकेडमी और मानसिक विमन्दित गृह में अध्ययनरत लगभग 500 बच्चों की उपस्थिति में भव्य रंगारंग आयोजन सम्पन्न हुआ।

समारोह में भंवई नृत्य, कठपुतली नृत्य जैसे कई आयोजन हुए जिसे देख दर्शकगण झूम उठे। संस्थापक चेयरमैन कैलाश ‘मानव’, सहसंस्थापिका कमलादेवी अग्रवाल, निदेशक वंदना अग्रवाल एवं निदेशक पलक अग्रवाल ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए संगीत, नृत्य एवं कविता में श्रेष्ठ प्रस्तुतियां देने वाले एवं राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में पदक विजेता बालकों को उपहार देकर सम्मानित किया।

अग्रवाल ने कहा ‘यह बालदिवस निर्धन एवं निराश्रित बच्चों में प्रेरणा भरने के साथ बौद्धिक विकास के द्वार खोलने में कारगर साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन रजत गौड़ ने किया।

यह भी पढ़ें-मेघवाल समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत : जैन