परमार्थ सेवा समिति के शपथ ग्रहण समारोह में उल्लेखनीय सेवा करने वालों का सम्मान

धौलपुर। शहर की परमार्थ सेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह एक निजी धर्मशाला में बुधवार की शाम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल गोयल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवदयाल मंगल, जिला अग्रवाल महासमिति के अध्यक्ष मुकेश सिंघल,बाड़ी अध्यक्ष मुन्नालाल मंगल, गऊ शाला अध्यक्ष सुनील गर्ग,कमलेश आर्य, आचार्य गोविंद मीणा,सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें।

इस अवसर पर समाज एवं धर्म के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा करने वाले लगभग तीन दर्जन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिनमें अमर सिंह परमार, दानसिंह प्रजापति, प्रमोद गर्ग भारत विकाष परिषद, विध्या प्रकाश पराशर, राजेश गर्ग (मां कैलादेवी मंदिर निर्माण समिति) दाऊदयाल शर्मा, पीडी अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी, एसके मंगल, बत्तीलाल गर्ग सरंक्षक अग्रवाल महासमिति धौलपुर, विष्णु महेरे अपना घर सेवा समिति, रोहित मंगल अग्रवाल फाउंडेशन हेल्प सोसाइटी, हरिश्चन्द्र सिंघल भामाशाह, अशोक बंसल जन चेतना समिति, मनोज मोदी तुलसीवन मुक्ति धाम समिति, अंजनी गर्ग केलादेवी प्याऊ समिति, सुनील गर्ग कंपनी परिवार, डॉ आशु, शुभम, नरेंद्र, डॉ संतसिंह मीणा, गौ सेवा संघ एवं समितियों में विशेष सेवा देने वाले अनिल मंगल, सोनेराम गुर्जर, गौशाला मैनेजर नरेश कुमार का सम्मान किया गया एवं मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद जिंदल एडवोकेट,शिव शंकर गर्ग (उपाध्यक्ष)ने किया।

कार्यक्रम में समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश गर्ग ने भविष्य में होने वाले सेवा कार्यो के बारे में अवगत कराया,सचिव रवि मोदी ने आगामी योजना पेश की,पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने सभी को धन्यवाद अदा किया,सतीश गर्ग ने निरीक्षक पद एवं रिंकू गर्ग ने प्रवक्ता के रूप में शपथ ग्रहण की,महिला अध्यक्ष रेनु गर्ग,सचिव सुनीता जिंदल,कोषाध्यक्ष सोनिया ने भी कार्यक्रम में पद की शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर परमार्थ सेवा समिति बाड़ी के समस्त संस्थापक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदीप बंसल,प्रमोद गर्ग,हरिओम बंसल ,पप्पूमल जिंदल,महेश मंगल जिला शिक्षा अधिकारी,प्रभाकर दीक्षित आदि मौजूद थे। समिति सदस्य विजय सिंघल ,सतीस मोदी, पवन कुमार ,अनिल सिंघल ,नीलकमल,मनीष ,सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-सम्राट मिहिर भोज के जीवन चरित्र से प्रेरणा लें युवा : बैंसला