भोपाल में कोरोना का डरावना रूप, एक साथ 40 से ज्यादा कोरोना मरीजों की जलती चिताएं

मध्यप्रदेश के भोपाल की यह तस्वीर गुरुवार शाम 7 बजकर 10 मिनट की है। जगह है शहर का भदभदा विश्राम घाट। इस सुलगती तस्वीर में गिनने जाएंगे तो एक साथ 40 से ज्यादा चिताएं जलती नजर आएंगी। सब की सब कोरोना संक्रमितों की…।

श्मशानों में हालात ऐसे कि अब जगह कम पड़ गई है। लकडिय़ां खत्म होने को हैं। लकडिय़ां जमाते दाह संस्कार करने वालों के हाथों में छाले पड़ चुके हैं और शवों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

सरकार, आप कोरोना संक्रमितों के आंकड़े नहीं छिपाते तो शायद आज हम भोपाल वालों को अपनों की इतनी चिताएं नहीं जलाना पड़तीं। शायद, हमारे अपने यूं कब्र में दफन न किए जा रहे होते।

पहले संक्रमितों के आंकड़े छिपाए और फिर मौतों के। आज न अस्पतालों में जगह है, न ही श्मशानों में। मरीजों को लेकर परिजन दर-दर भटक रहे हैं। शायद यही वजह है कि श्मशान आज सुलगकर अपना सच खुद चीख-चीखकर बता रहे हैं।