भामाशाहों के द्वारा बच्चों को गर्म जर्सी, टाई, बेल्ट तथा आई डी कार्डो का वितरण किया

अलवर। गुरुवार को राजगढ उपखंड के बड़ला गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाहों के द्वारा बच्चों को गर्म जर्सी, टाई, बेल्ट तथा आई डी कार्डो का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह भवानी सिंह सेवानिवृत्त व्याख्याता रहें। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद योगेश वशिष्ठ, पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बडगुर्जर, समाजसेवी हनुमान टांक, शिक्षक नेता रोशनलाल सैनी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रोहिताश धौलान रहें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि मनोहरलाल वर्मा ने की। इस मौके पर भामाशाह भवानी सिंह के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत 142 छात्र-छात्राओं को गर्म जर्सीयों का वितरण किया गया। स्थानीय विद्यालय के शिक्षक दिनेश सैनी बालगीत द्वारा टाई, बेल्ट तथा आई डी कार्ड का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भवानी सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए भामाशाहों को आगे आकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम को ब्लॉक एमआईएस राजकुमार गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर लाल वर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में कोरोना वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर एएनएम उषा रानी का माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक गणेशराम चौधरी, संतोष कुण्डारिया, समरथलाल मीना, घनश्याम मीना, नीमललता मीना, सुनीता मीना सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बच्चे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष मिश्रा का किया भव्य स्वागत