हम सबका जन्म वास्तव में पूजा करने के लिए हुआ है : उड़ीसा राज्यपाल

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के त्रयोदशम राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारम्भ 

विशेष संवाददाता पुरी (उड़ीसा)। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का शुक्रवार को जगन्नाथधाम पुरी में त्रयोदशम राष्ट्रीय अधिवेशन “अभ्युदय- संकल्प, समर्पण, सृजन” का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने किया। मंच की भुवनेश्वर शाखा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सहायता शब्द हमारे होंठ पर नहीं आना चाहिए, सेवा शब्द भी मध्यम शब्द है, हम सबका जन्म वास्तव में पूजा करने के लिए हुआ है, इसलिए ना सहायता, ना सेवा….बल्कि सेवा के संस्कार को पूजा के संस्कार में बदल लेना चाहिए। कारण  सेवा में भी कहीं न कहीं अहं भाव आ जाता है, उसमें भी एक अहंकार छुपा होता है। लेकिन पूजा के भाव में अहंकार समाप्त हो जाता है। इसलिए मैं मारवाड़ी युवा मंच से निवेदन करता हूं कि आपने जितना भी पूजा का कार्यक्रम किया है या आगे करने वाले हैं, इतना करें की आपके पूजा के सामने पूरी दुनिया छोटी पड़ जाए।

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में ओड़ीशा राज्य रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के सीएमडी अरूण बोथरा ने उपस्थित रहकर मारवाड़ी युवा मंच के इस सुंदर प्रयास की सराहना की और कहा कि ओड़िशा एक बहुत अच्छा राज्य है, दिल के बहुत अच्छे होते हैं यहां के लोग, लेकिन यहां पर प्राकृतिक आपदा ज्यादा होती है ।

यह भी पढ़ें: कपिल लखोटिया बने मारवाड़ी युवा मंच के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष

प्राकृतिक आपदा के समय सबसे पहले मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सहायता का हाथ बढ़ाया जाता है, कैसी भी परिस्थिति हो मारवाड़ी युवा मंच ने हमेशा लोगों की सेवा की है ।

कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव उमेश गर्ग, प्रान्तीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, भुवनेश्वर शाखा अध्यक्ष मुन्नालाल अग्रवाल, भुवनेश्वर शाखा के सचिव अरुण अग्रवाल, अभ्युदय कमिटी के चेयरमैन रामाशंकर रूंगटा, अभ्युदय के स्वागत अध्यक्ष अक्षय खंडेलवाल,  सचिव किशन बलोदिया के साथ राज्य तथा बाहर से आए हुए सभी मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य उपस्थित थे ।