बिजली समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष, सरपंच प्रतिनिधि सहित सौ लोग बैठे धरने पर

बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन

उमरैण।अलवर। क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर पंचायत समिति गेट पर सरपंच प्रतिनिधि भवेंद्र पटेल, भाजपा रामकिशन मेघवाल, नत्थू राम शास्त्री के नेतृत्व में सौ ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए है।

भवेंद्र पटेल ने बताया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की प्रमुख समस्या कनिष्ठ अभियंता को स्थाई रूप लगाने, 33kv जीएसएस पर लाइट व्यवस्था, पिछले 60 साल से चल रही पुरानी व्यवस्था में सुधार, मोती नगर विजय सॉल्वेक्स होती हुई आ रही अंडर ग्रेड़लाइट कि केवल की मरम्मत व 18 से 20 घंटे विद्युत सप्लाई की प्रमुख मांगे हैं. क्षेत्र में किसानों को काफी दिनों से बिजली नहीं मिल पा रही है. वही गांव में भी लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है।

जिसको लेकर ग्रामीण परेशान हो रहे हैं । इस मौके पर भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे । प्रदर्शन के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में बिजली गुल रहने के मुद्दे पर ग्रामीणों के सामने अपने वक्तव्य रखें. जिसमें राम किशन मेघवाल, जितेंद्र सिंह राठौड़, देशराज वर्मा युवा बीजेपी अध्यक्ष मौजूद रहे. सरपंच प्रत्याशी भवेंद्र पटेल ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की अधिक समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने कुछ दिन पहले जिला कलेक्टर को भी बिजली कटौती को लेकर ज्ञापन के जरिए अवगत कराया था. लेकिन समस्या का हल नहीं होने के बाद मजबूरन लोगों को धरने पर बैठना पड़ा है.

क्षेत्र में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती के साथ उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो चुके हैं। उमस होने से सुबह से ही लोग पसीने से तर बतर रहे। गर्मी से परेशान लोगों की मुश्किलें उस समय बढ़ गई जब सुबह से ही बिजली कट गई। बिजली की अघोषित कटौती के साथ ही भीषण गर्मी से लोगों का काफी बुरा हाल हो गया है।

उमस के साथ ही अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का काफी बुरा हाल कर दिया है। मौसम के सितम ने हर किसी को परेशान कर दिया। उमस भरी गर्मी होने से लोग सुबह से ही पसीने से तर बतर नजर आए। भीषण गर्मी व उसमे के कारण सुबह होते ही लोगों का सुकून छिन गया था, वहीं घरों व कार्यालयों में भी लोग उमस भरी गर्मी के चलते चैन की सांस नहीं ले पा रहे थे। दिन भर गर्मी में उबलने के साथ रात को भी लोगों की परेशानियां कम नहीं हो पा रही है।

रात की नींद और दिन का चैन छीन रही अघोषित कटौती

बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोबारा कब आएगी। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि बिजली ना जाने कब गुल हो जाए। बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है। उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। आजकल पड़ रही चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया हैं।

बढ़ने लगी मौसमी बिमारी

भीषण उमस भरी गर्मी बारिश से फैली गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों व बुखार आदि से सैकड़ों बच्चे, बूढ़े व जवान ग्रसित है। अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए और मुसीबतें बढ़ा रही हैं। रात में हो रही घोषित व अघोषित कटौती से जहां जहरीले कीड़े मकोड़े से लोग परेशान है।

रात में हो रही कटौती से छात्र छात्राओं की भी पढ़ाई बाधित होती है इस मौके पर रतिराम यादव, मानसिंह ,मातादीन गुप्ता, हवा सिंह ,नरेश शर्मा ,छोटेलाल, मुकेश गुर्जर, आसम खान, बनवारी लाल, अनिल धानका ,सीताराम गुर्जर, नरेश मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-21 बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाकर दिया उपहार