गांधव खुर्द में विशाल निशुल्क पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित

बाड़मेर, सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनामी बाड़मेर द्वारा केयर्न वेदांता ऑयल एंड गैस के सौजन्य से संचालित डेयरी विकास एवं पशुपालन परियोजना के तहत गांधव खुर्द ग्राम पंचायत गांधव कला में बुधवार को विशाल निशुल्क पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी ने बताया कि पशुओं की मौसमी बीमारियों एवं सर्दी से बचाव सुनिश्चित करने पशुपालकों के पशु स्वास्थ्य खर्च को बचाने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने इत्यादि मकसद से गांधव खुर्द में आयोजित हुए शिविर में 12 पशुपालकों के गाय 08 भैंस 14 भेड़ 385 बकरी 53 ऊंट 09 कुत्ता 02 सहित कुल 470 पशुओं की जांच कर 350 पशुओं का उपचार एवं 120 पशुओं को कर्मी नाशक दवाई पिलाई गई |पशुओं में बांझपन चर्म रोग मुंह मैं छाले नाक बहना दस्त आफरा बुखार चिचड़ा कुपोषण इत्यादि की जांच कर निशुल्क औषधियां का वितरण किया गया|

उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में डॉ. मेसाराम पशु चिकित्सक पशुधन सहायक बाबू राम जाट सहायक परियोजना समन्वयक माला राम गोदारा सुपरवाइजर सोनाराम चौधरी बाबूलाल बिश्नोई मोबाइल वेन ड्राइवर समिति सचिव प्रहलाद राम चौधरी टीकमा राम चौधरी ने संदर्भ सेवाएं दी| शिविर में कोविड-19 बचाव एवं रोकथाम के साथ नियमित रूप से मास्क पहनने साबुन से दिन में 10- 12 बार साफ हाथ धोने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु समझाइश की गई |

शिविर में उपस्थित पशुपालकों एवं ग्रामीणों को अच्छी क्वालिटी के एन- 95 मास्क का निशुल्क वितरण किया गया |पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर के ग्राम स्तर पर आयोजन हेतु पशुपालकों ने शयोर एवं केयर्न वेदांता ऑयल एंड गैस का धन्यवाद ज्ञापित किया |शिविर की समाप्ति पर सहायक परियोजना समन्वयक माला राम गोदारा ने उपस्थित अतिथियों पशु पालकों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया| इसी प्रकार धरणावास ढाणी एवं धरणाबास मैं भी निशुल्क पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर पशुओं की जांच व उपचार किया गया|